Advertisement

UP में 45 हजार होमगार्ड की होगी भर्ती, आपदा मित्रों को प्राथमिकता देगी योगी सरकार

UP: प्रदेश में चल रही 45 हजार होमगार्ड भर्ती में आपदा मित्रों को प्राथमिकता दी जाएगी. यानी जो लोग पहले से आपदा मित्र के रूप में सेवा कर रहे हैं या करेंगे, उन्हें होमगार्ड भर्ती में आगे रखा जाएगा.

Image Source: Social Media

Home Guards to be Recruited: होमगार्ड भर्ती को लेकर सीएम योगी का बड़ा ऐलान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होमगार्ड भर्ती को लेकर एक अहम घोषणा की है. उन्होंने साफ कहा है कि प्रदेश में चल रही 45 हजार होमगार्ड भर्ती में आपदा मित्रों को प्राथमिकता दी जाएगी. यानी जो लोग पहले से आपदा मित्र के रूप में सेवा कर रहे हैं या करेंगे, उन्हें होमगार्ड भर्ती में आगे रखा जाएगा. जरूरत पड़ने पर ऐसे युवाओं को विशेष प्रशिक्षण (ट्रेनिंग) भी दिया जाएगा ताकि वे हर तरह की आपात स्थिति में बेहतर ढंग से काम कर सकें.


मॉक ड्रिल के दौरान सीएम योगी ने कही ये बातें


सीएम योगी 75 जिलों में ब्लैकआउट के बाद कराई गई मॉक ड्रिल को लेकर जानकारी दे रहे थे. उन्होंने कहा कि अब नागरिक सुरक्षा संगठन की भूमिका सिर्फ शांति काल में पर्व-त्योहारों तक सीमित नहीं रह गई है. आज के समय में यह संगठन त्योहारों, बाढ़, किसी बड़ी दुर्घटना, विशाल आयोजनों में ट्रैफिक व्यवस्था संभालने और यहां तक कि युद्ध जैसी स्थिति में भी समाज और प्रशासन के लिए बेहद जरूरी हो गया है. इस मॉक ड्रिल के जरिए यह दिखाया गया है कि नागरिक सुरक्षा संगठन हर हालात में काम करने के लिए तैयार है.


आपदा प्रबंधन के लिए लगातार अभ्यास जरूरी


मुख्यमंत्री ने कहा कि 45 हजार होमगार्ड की भर्ती एक अच्छा कदम है, लेकिन इसके साथ-साथ निरंतर अभ्यास (प्रैक्टिस) भी जरूरी है. उन्होंने जोर देकर कहा कि चाहे युद्ध की स्थिति हो, प्राकृतिक आपदा हो या कोई दुर्घटना, इन सब से निपटने के लिए पहले से तैयारी होनी चाहिए. अगर कहीं कोई हादसा हो जाता है, तो घायल व्यक्ति को समय पर इलाज मिलना बेहद जरूरी है उन्होंने कहा कि पीड़ित की जान अमूल्य होती है और ‘गोल्डन आवर’ यानी दुर्घटना के बाद का पहला एक घंटा बहुत अहम होता है, इसे मजबूत करने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे.

UP Police Constable Recruitment: 32 हजार कांस्टेबल पदों पर भर्तियां, उम्र में छूट का नोटिफिकेशन जारी

आपदा मित्रों की भर्ती और भूमिका


सीएम योगी ने बताया कि प्रदेश में एसडीआरएफ के माध्यम से आपदा मित्रों की भर्ती की प्रक्रिया भी तेजी से आगे बढ़ रही है. जो स्वयंसेवक आपदा मित्र के रूप में काम करेंगे, उन्हें आगे चलकर होमगार्ड भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी. जरूरत पड़ने पर उन्हें आपदा मित्र के रूप में प्रशिक्षित भी किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि होमगार्ड और आपदा मित्र फर्स्ट रिस्पांडर के रूप में मौके पर सबसे पहले पहुंचकर राहत कार्यों में बड़ा योगदान दे सकते हैं.

बढ़ते विकास के साथ जिम्मेदारी भी बढ़ी


सीएम योगी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में विकास तेजी से हो रहा है. टूरिज्म बढ़ा है, आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर बना है और हाईराइज इमारतें भी तेजी से बढ़ी हैं. ऐसे में अगर कहीं आग लगने जैसी घटना हो जाए, तो नागरिक सुरक्षा संगठन और आपदा मित्र मौके पर पहुंचकर तुरंत मदद कर सकते हैं. इसके लिए नियमित मॉक ड्रिल बहुत जरूरी है ताकि हर व्यक्ति को पता हो कि आपात स्थिति में क्या करना है.

बाढ़ या आपदा में सबसे पहले मददगार बनें नागरिक सुरक्षा संगठन


मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर कहीं बाढ़ जैसी स्थिति बनती है और एनडीआरएफ या एसडीआरएफ को पहुंचने में समय लगता है, तो नागरिक सुरक्षा संगठन और होमगार्ड पहले ही प्रशासन के साथ मिलकर राहत कार्य शुरू कर सकते हैं. इससे समाज के सहयोग से जनहानि और धनहानि दोनों को कम किया जा सकता है. उन्होंने इसे रोजमर्रा की तैयारी का हिस्सा बनाने की बात कही.

कार्यक्रम में कई बड़े अधिकारी रहे मौजूद


इस मौके पर प्रदेश सरकार में होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा विभाग के मंत्री धर्मवीर प्रजापति, विधायक डॉ. नीरज बोरा, डॉ. लाल जी प्रसाद निर्मल, रामचंद्र प्रधान, ओपी श्रीवास्तव, अपर मुख्य सचिव गृह संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव नागरिक सुरक्षा संयुक्ता समद्दार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

अधिक →