पटना स्वच्छता सर्वेक्षण में भागीदारी के लिए अभियान की शुरुआत, उद्घाटन कार्यक्रम में डॉ. नीतू नवगीत के लोकगीत पर झूमे लोग
पटना नगर निगम स्वच्छता जागरूकता टीम द्वारा चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान के प्रांगण में स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से पटना नगर निगम के नगर आयुक्त यशपाल मीणा के निर्देशन में स्वच्छता सर्वेक्षण भागीदारी एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
Follow Us:
पटना नगर निगम स्वच्छता जागरूकता टीम ने स्वच्छता सर्वेक्षण में भागीदारी के लिए अभियान की शुरुआत कर दी है. इस दौरान युवाओं-छात्रों और आम लोगों को राजधानी को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया गया. उद्घाटन कार्यक्रम में आयुक्त यशपाल मीणा सहित कई दिग्गजों की मौजूदगी रही. इस दौरान स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर डॉ. नीतू नवगीत ने अपनी गायिकी से समां बांध दिया.
कार्यक्रम का उद्घाटन चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान के निदेशक प्रोफेसर डॉ. राणा सिंह, प्रोफेसर सुनील सिंह, पटना नगर निगम की ब्रांड एम्बेसडर डॉ. नीतू कुमारी नवगीत और गायक राजेश कुमार केसरी ने दीप प्रज्वलित कर किया.
स्वच्छता प्रबंधन में पटना को आगे रखने का लिया गया प्रण
प्रोफेसर डॉ. राणा सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को स्वच्छता एवं स्वच्छता प्रबंधन के बारे में विस्तार से बताया और परिसर तथा पूरे शहर को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन में पटना को बेहतरीन रैंकिंग दिलवाने के लिए छात्रों, आगंतुकों एवं सभी हितधारकों से अधिक से अधिक संख्या में स्वच्छता सर्वे में सहभागिता करने का आह्वान किया. वहीं ब्रांड एम्बेसडर डॉ. नीतू नवगीत ने भी स्वच्छता सर्वेक्षण में भाग लेने की अपील की.
स्वच्छ पटना सबका कर्तव्य: डॉ. राणा
डॉ. राणा ने बिहार सरकार, पटना नगर निगम तथा जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता कार्यक्रमों एवं कार्यों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि आने वाले समय में पटना राज्य और देश के स्वच्छतम शहरों में अग्रणी स्थान बनाएगा. उन्होंने सभी आगंतुकों को बताया कि पटना को स्वच्छ बनाना तथा स्वच्छ बनाए रखना पटना के सभी निवासियों और पटना नगर निगम की सामूहिक जिम्मेदारी है तथा इसके लिए हम सभी को मिल-जुलकर सार्थक प्रयास करने चाहिए.
स्वच्छ पटना सर्वेक्षण 2025-26 में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान
चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान, पटना के निदेशक ने सभी छात्रों, अन्य श्रोताओं तथा पटना के निवासियों से विनम्र अनुरोध किया कि पूर्व के वर्षों की भांति इस वर्ष भी सभी नागरिक स्वच्छ पटना सर्वेक्षण 2025 में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें, ताकि इस बार स्वच्छता सर्वे में पटना सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर सके.
स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर डॉ. नीतू की गायिकी ने बांधा समां
इस विशेष अवसर पर बिहार की सुप्रसिद्ध लोक गायिका एवं स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर डॉ. नीतू कुमारी नवगीत ने शानदार संगीत के साथ अपने जोशीले गीतों की प्रस्तुति दी. *“सबसे बड़ा है गहना साफ रहना”, “घर-घर अलख जगाएंगे, स्वच्छ पटना बनाएंगे”, “साफ-सफाई अपनाएंगे, स्वच्छ पटना बनाएंगे”* जैसी प्रस्तुतियों के दौरान श्रोता खुशी से झूम उठे और तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा हॉल गूंज उठा.
यह भी पढ़ें
इस अवसर पर चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं ने भी गीत-संगीत की प्रस्तुति दी तथा छात्रों की ओर से परिसर और शहर को स्वच्छ रखने की अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें