Advertisement

500% टैरिफ के दावों के बीच कब होगी भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील? कॉमर्स सेक्रेटरी ने दी खुशखबरी

भारत में अमेरिका के राजदूत सर्जियो गोर ने हाल ही में ट्रंप के भारत आने के संकेत दिए थे. अब भारत के कॉमर्स सेक्रेटरी ने भी India-US ट्रेड डील पर बड़ी जानकारी दी है.

India US Trade Deal: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 50 फीसदी टैरिफ के बाद 500% टैरिफ का बम फोड़ा है. इन अटकलों के बीच भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर बड़ा अपडेट आया है. हाल ही में वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और यूएस ट्रेड रिप्रजेंटेटिव (USTR) जेमीसन ग्रीर के बीच एक वर्चुअल मीटिंग हुई है, जो कि काफी सकारात्मक रही. 

ये जानकारी कॉमर्स सेक्रेटरी राजेश अग्रवाल ने दी है. उन्होंने बताया कि भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील लगभग तय मानी जा रही है.  इसको लेकर अमेरिका और भारत के बीच बातचीत लगातार जारी है. जल्द ही दोनों देशों के बीच ट्रेड डील पर मुहर लग जाएगी. राजेश अग्रवाल का कहना है कि सरकार अभी इस बड़ी डील को लेकर कोई डेडलाइन बताने को जल्दबाजी मान रही है. 

सर्जियो गोर ने भी दिए थे शुभ संकेत 

भारत में अमेरिका के राजदूत सर्जियो गोर (Sergio Gor) ने भी कुछ दिन पहले दोनों देशों के बीच ट्रेड डील पर प्रतिक्रिया दी थी. सर्जियो गोर ने कहा था, भारत और अमेरिका दोनों पक्ष सक्रिय रूप से बातचीत में जुटे हुए हैं और सकारात्मक नतीजों की उम्मीद है. उन्होंने भारत-अमेरिका के रिश्तों को लेकर कहा कि अमेरिका के लिए भारत से ज्यादा जरूरी कोई साझेदार नहीं है. 

यह भी पढ़ें- क्या डोनाल्ड ट्रंप बन गए वेनेजुएला के ‘एक्टिंग प्रेसिडेंट’? अमेरिकी राष्ट्रपति के सोशल मीडिया पोस्ट से मचा हड़कंप

इस दौरान गोर ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत आने की उम्मीद भी जताई. उन्होंने कहा, ट्रंप और PM मोदी के बीच दोस्ती वास्तविक और मजबूत है. असली दोस्त कभी-कभी असहमत भी होते हैं, लेकिन वे मतभेदों को सुलझा लेते हैं. 

अमेरिका में भारतीय निर्यात में नहीं आई कमी 

कॉमर्स सेक्रेटरी राजेश अग्रवाल ने बताया कि अमेरिका के भारी टैरिफ के बावजूद अमेरिका को होने वाले भारतीय सामानों के निर्यात में लगातार बढ़ोतरी जारी है. राजेश अग्रवाल ने बताया, भारतीय सामान निर्यात दिसंबर 2025 में 1.87 प्रतिशत बढ़कर 38.5 अरब डॉलर रहा. जबकि दिसंबर 2025 में आयात बढ़कर 63.55 अरब डॉलर हो गया. 

इसी महीने में इसी महीने में व्यापारिक घाटा 25 अरब अमेरिकी डॉलर रहा. यानी टैरिफ वार और वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच भी भारत के निर्यात में सकारात्मक वृद्धि ही हुई है. राजेश अग्रवाल ने उम्मीद जताई की वित्त वर्ष 2025-26 में वस्तु और सेवा निर्यात 850 अरब डॉलर से ज्यादा रहने का अनुमान है. 

 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →