पाकिस्तान ने कबूला ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए अपने जवानों की मौत का सच, जारी किए आंकड़े और तस्वीरें
भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव खत्म हो गया है. दोनों देशों ने सीजफायर समझौते के तहत इस पर रजामंदी जताई है. इस बीच कई दिनों से भयंकर मार खा रहा पाकिस्तान अब सच कबूलने लगा है.
Follow Us:
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 निर्दोषों की मौत का बदला भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत लिया है. भारत ने 15 दिन बाद अपनी खास रणनीति के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के पीओके वाले हिस्सों में ताबड़तोड़ हमले करते हुए कुल 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. भारतीय सेना की इस कार्रवाई में कुल 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए. उसके बाद बौखलाए पाकिस्तान ने भारत पर कई ड्रोन और मिसाइलों से हमले शुरू किए, लेकिन भारत ने उसका जवाब कुछ इस तरीके से दिया कि पाकिस्तान के एयरपोर्ट, स्टेडियम और कई एयरबेस को तबाह कर दिया. इसमें पाकिस्तानी सेना के कई जवानों और नागरिकों की भी मौत हुई है. हालांकि, इन मौतों को लेकर पाकिस्तानी सेना और सरकार शुरू से झूठ बोलती रही है. उसने अभी तक किसी भी नुकसान की बात कबूली नहीं थी, लेकिन अब पाकिस्तान ने खुद इस बात को स्वीकार किया है कि भारत की कार्रवाई से उसकी सेना, नागरिक और आम जगहों को काफी नुकसान हुआ है.
पाकिस्तान ने 'ऑपरेशन सिंदूर' में मारे गए जवानों की मौत का सच कबूला
भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव खत्म हो गया है. दोनों देशों ने सीजफायर समझौते के तहत इस पर रजामंदी जताई है. ऐसे में दोनों सरकारों ने अपने-अपने नुकसान और मौतों का आंकड़ा जारी करना शुरू कर दिया है. इस बीच कई दिनों से भयंकर मार खा रहा पाकिस्तान अब सच कबूलने लगा है. उसने बताया है कि भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' में उसके 11 जवान मारे गए हैं. इसके अलावा 78 लोग घायल हुए हैं. हालांकि, यह आंकड़ा और भी ज्यादा हो सकता है, इसमें पाक थल सेना के 6 और वायु सेना के 5 सैनिक शामिल मारे गए हैं.
पाकिस्तानी सेना के कई बड़े अफसर भी मारे गए
बता दें कि भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाक सेना के कुल 11 जवानों की मौत हुई है. इनमें थल और वायु सेना के कई बड़े अधिकारी भी शामिल हैं. इनमें थल सेना में नाइक अब्दुर्रहमान, लांस नाइक दिलावर खान, लांस नाइक इकरामुल्लाह, नाइक वकार खालिद, सिपाही मोहम्मद अकील अकबर और निसार की मौत हुई है. वहीं वायु सेना के 5 सैनिकों में स्क्वाड्रन लीडर उस्मान यूसुफ, चीफ टेक्नीशियन औरंगजेब, सीनियर टेक्नीशियन नजीब, कॉरपोरल टेक्नीशियन फारूक और मुबश्शिर की मौत हुई है.
सिर्फ 4 दिनों में ही सीजफायर के लिए गिड़गिड़ाया पाक
भारत ने पाकिस्तान के आतंकी हमलों का मुंहतोड़ जवाब देते हुए सिर्फ 4 दिनों में ही घुटनों पर ला दिया. हर एक कार्रवाई में मिली शिकस्त के साथ पाकिस्तान को पता चल गया कि उसने जंग छेड़ कर बड़ी गलती कर दी है. इसी वजह से डरा और सहमे पाकिस्तान के अंदर इतनी हिमाकत नहीं हुई कि वह खुद भारत से सीजफायर को लेकर बातचीत करे. उसने जंग रुकवाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को याद किया. जिन्होंने दोनों देशों के बीच मध्यस्थता की भूमिका निभाई. उसके बाद दोनों देशों के बीच सीजफायर का ऐलान हुआ. हालांकि, सीजफायर का ऐलान होने के बाद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया, उसने 2 दिन लगातार चोरों की तरह गोलीबारी जारी रखी, लेकिन भारत ने फिर से उसे मुंहतोड़ जवाब दिया. कई दिनों से लगातार झूठ बोलने के बाद अब पाकिस्तान ने सेना के जवानों की मौत और भारी नुकसान की बात को स्वीकार कर लिया है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement