Advertisement

अब UPI Apps से पैसे मांगने का ऑप्शन होगा बंद, जानिए क्यों लिया गया ये फैसला

UPI ऐप्स का मनी रिक्वेस्ट फीचर कभी बहुत सुविधाजनक था, लेकिन जब किसी सुविधा का गलत इस्तेमाल होने लगे, तो बदलाव जरूरी हो जाता है. NPCI का यह कदम लाखों लोगों को फ्रॉड से बचाने के इरादे से लिया गया है.

18 Aug, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
04:59 PM )
अब UPI Apps से पैसे मांगने का ऑप्शन होगा बंद, जानिए क्यों लिया गया ये फैसला
Image Credit: UPI

UPI: अगर आप Google Pay, PhonePe या Paytm जैसे ऐप्स से पैसे भेजते या मंगवाते हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. भारत में करोड़ों लोग रोजाना UPI (Unified Payments Interface) का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अब इस सिस्टम में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है, जिससे आपकी आदतें भी बदल सकती हैं.

अब नहीं कर पाएंगे "पैसे मांगने" की रिक्वेस्ट

1 अक्टूबर 2025 से UPI ऐप्स पर "Money Request" यानी पैसे मांगने वाला ऑप्शन पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा.  इसका मतलब यह है कि अब आप किसी को ऐप के ज़रिए पैसे भेजने के लिए रिक्वेस्ट नहीं कर सकेंगे. अब तक आप किसी से UPI पर रिक्वेस्ट भेजकर पैसे मांग सकते थे, जैसे अगर दोस्त से पैसे लेने हैं तो रिक्वेस्ट भेज दो, वह Accept कर ले तो पैसे आपके अकाउंट में आ जाते थे. लेकिन अब यह तरीका खत्म हो जाएगा. आपके अकाउंट के लिए एप्स पर मनी रिक्वेस्ट यानी पैसो मांगने वाला ऑप्शन पूरी तरह से बंद दिया जाएगा, इसका मतलब यह है की अब आप किसी को ऐप के जरिए पैसे भेजने के लिए रिक्वेस्ट नहीं कर सकेंगे .

क्यों हटाया जा रहा है Money Request फीचर?

  • इस फैसले के पीछे एक बड़ी वजह है, ऑनलाइन ठगी और साइबर फ्रॉड के मामले.
  • पिछले कुछ समय में ये देखा गया है कि कुछ साइबर अपराधी फर्जी UPI रिक्वेस्ट भेजकर लोगों को ठग लेते थे.
  • उदाहरण के लिए किसी को लगता था कि वह पैसे लेने वाला है, लेकिन गलती से “रिक्वेस्ट को स्वीकार” कर लिया और पैसे कट गए.
  • इस तरह के फ्रॉड को रोकने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने तय किया है कि अब इस फीचर को बंद कर दिया जाए, ताकि धोखाधड़ी के रास्ते कम किए जा सकें.

NPCI का आदेश,1 अक्टूबर से लागू

NPCI ने 29 जुलाई 2025 को एक आधिकारिक नोटिस जारी किया है, जिसमें बैंकों और डिजिटल पेमेंट ऐप्स को साफ निर्देश दिए गए हैं कि वे 1 अक्टूबर 2025 से पहले इस फीचर को हटाएं.
इसके बाद कोई भी P2P (Person to Person) मनी रिक्वेस्ट भेजना या स्वीकार करना मुमकिन नहीं होगा.

अब कैसे होगा ट्रांजैक्शन?

अब सभी UPI ट्रांजैक्शन यूज़र इनिशिएटेड (User Initiated) होंगे. यानी:
आपको किसी को पैसे भेजने हैं, तो

  •  खुद QR कोड स्कैन करना होगा
  • या फिर खुद उसकी UPI ID डालनी होगी
  • फिर तय रकम भरकर खुद Send बटन दबाना होगा
  • अब कोई व्यक्ति आपको ऐप पर "रिक्वेस्ट" नहीं भेज सकेगा कि "पैसे दो"  आपको खुद तय करना होगा कि किसे, कब और कितना भेजना है.
  • इससे हर ट्रांजैक्शन का पूरा कंट्रोल भेजने वाले के हाथ में रहेगा. कोई धोखे से पैसे नहीं निकाल सकेगा.

कितना नुकसान, कितना फायदा?

फायदा:
ऑनलाइन फ्रॉड कम होंगे
यूज़र के पास पूरा कंट्रोल रहेगा
पैसे गलती से कटने की संभावना घटेगी

नुकसान:
छोटे व्यापारी, दोस्त या रिश्तेदारों से पैसे मांगने का एक आसान तरीका खत्म हो जाएगा
पैसे मांगने के लिए अब कॉल या मैसेज करना पड़ेगा

थोड़ा बदलाव, लेकिन आपकी सुरक्षा के लिए

UPI ऐप्स का मनी रिक्वेस्ट फीचर कभी बहुत सुविधाजनक था, लेकिन जब किसी सुविधा का गलत इस्तेमाल होने लगे, तो बदलाव जरूरी हो जाता है. NPCI का यह कदम लाखों लोगों को फ्रॉड से बचाने के इरादे से लिया गया है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें