Advertisement

अब पुतिन पर भड़के ट्रंप...यूक्रेन से जंग खत्म करने की दी धमकी, कहा - जल्द युद्ध रोक दो वरना दुश्मन को सौंप देंगे सुरक्षा कवच

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नाटो समिट में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को धमकी भरे लहजे में कहा है कि जल्द जंग रोक दो वरना दुश्मन को सुरक्षा कवच सौंप देंगे.

26 Jun, 2025
( Updated: 26 Jun, 2025
03:07 PM )
अब पुतिन पर भड़के ट्रंप...यूक्रेन से जंग खत्म करने की दी धमकी, कहा - जल्द युद्ध रोक दो वरना दुश्मन को सौंप देंगे सुरक्षा कवच

भारत-पाकिस्तान, ईरान-इजरायल युद्ध में सीजफायर की भूमिका निभाने का दावा करने वाले डोनाल्ड ट्रंप अब रूस-यूक्रेन जंग में भी कूद चुके हैं. ट्रंप ने नीदरलैंड्स शहर में आयोजित (NATO ) समिति में यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद यह बयान दिया है. इस दौरान उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को धमकी भरे लहजे में जंग को जल्द से जल्द रोकने की बात कही है.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने रूस से की जंग रोकने की अपील 

NATO समिट में पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की से मुलाकात के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 'अमेरिका यूक्रेन को अतिरिक्त Patriot एयर डिफेंस सिस्टम उपलब्ध करा सकता है. यह मिसाइलें काफी मुश्किल से मिलती हैं. ऐसे में हम देख रहे हैं कि क्या यह यूक्रेन के लिए उपलब्ध कराई जा सकती हैं.'

यह भी पढ़ें

पुतिन को दी धमकी 

डोनाल्ड ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में धमकी भरे लहजे में रूस के राष्ट्रपति को कहा कि 'अब पुतिन को युद्ध खत्म करना होगा. जेलेंस्की के साथ मुलाकात काफी अच्छी रही. पहले हम थोड़ी मुश्किल दौर से गुजरे थे, लेकिन आज वह बेहद शानदार हैं.' दरअसल, ट्रंप ने जिस मुश्किल दौर के बारे में जिक्र किया है. वह ओवल ऑफिस में हुई घटना की बात थी. जहां बैठक के दौरान दोनों ही नेताओं के बीच तीखी बहस हुई थी. 

क्या है पैट्रियट मिसाइल? 

बता दें कि पैट्रियट (Patriot) मिसाइल सिस्टम एक आधुनिक वायु रक्षा प्रणाली हथियार है. जिसे अमेरिका ने निर्मित किया है. यह दुश्मन के मिसाइल, ड्रोन और अन्य लड़ाकू विमान को हवा में ही मार गिरा देता है. यह सिस्टम कई हिस्सों से मिलकर बना है. इनमें अपने रडार में दुश्मन की गतिविधि को पहचानना, कंट्रोल सिस्टम मिसाइल चलने का आदेश देता है और लांचर मिसाइल दागता है. यह दुश्मन के किसी भी हवाई हथियार को अपने आसपास देखते ही ट्रैक करता है. उसके बाद अपनी जवाबी कार्रवाई में हवा में ही मार गिराता है. Patriot का पूरा नाम phased arre tracking radar intercept on Target है. अमेरिका ने इसे पहली बार साल 1991 में इस्तेमाल किया था. इसके बाद यह  जापान, जर्मनी, पोलैंड, सऊदी अरब और कई अन्य देशों में इस्तेमाल हो रहा है. यह इतना पावरफुल रडार सिस्टम है, जो एक साथ दुश्मनों के कई रडार सिस्टम को भेद सकती है और एक मजबूत रक्षा कवच भी बन सकता है. 

LIVE
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें