AC कमरे पर नहीं लगेगा भारी टैक्स, जानिए अब कितना सस्ता होगा होटल बिल
अगर आप यात्रा करते हैं या किसी खास मौके पर होटल में रुकते हैं, तो ये बदलाव आपके लिए राहत भरा हो सकता है. जब होटल के एसी कमरे सस्ते होंगे, तो न सिर्फ जेब पर बोझ कम होगा, बल्कि सफर भी आरामदायक बनेगा.
Follow Us:
No Heavy Tax on Hotel AC Room: अगर आप कभी होटल में ठहरे हैं तो आपने जरूर देखा होगा कि एसी कमरे हमेशा नॉन-एसी रूम से महंगे होते हैं. इसकी एक बड़ी वजह है टैक्स, जो होटल के कमरे के किराए के साथ जुड़कर बिल को बढ़ा देता है. लेकिन अब इसमें बदलाव आने वाला है. सरकार टैक्स के मौजूदा ढांचे को बदलने की तैयारी कर रही है. अभी होटल के बिल पर दो तरह के जीएसटी (GST) टैक्स स्लैब लगते हैं 12% और 18%. इसी वजह से एसी रूम का किराया और उस पर लगने वाला टैक्स दोनों मिलाकर बिल ज्यादा हो जाता है. अब सरकार चाहती है कि इन अलग-अलग टैक्स स्लैब को हटाकर सिर्फ दो ही टैक्स स्लैब रखे जाएं 5% और 18%. अगर ऐसा होता है, तो सस्ते एसी रूम्स पर लगने वाला टैक्स घटकर 5% हो जाएगा, जिससे ग्राहकों को सीधा फायदा मिलेगा और होटल के एसी कमरों में रुकना सस्ता पड़ सकता है.
कितना सस्ता हो जाएगा होटल का बिल?
अभी तक होटल के कमरे के रेट के हिसाब से टैक्स लगता है:
- ₹1000 से ₹7500 तक के कमरे पर 12% जीएसटी
- ₹7500 से ऊपर वाले कमरे पर 18% जीएसटी
- अब जो प्रस्ताव आया है, उसके मुताबिक ₹7500 तक के कमरों पर टैक्स सिर्फ 5% रहेगा। यानी अगर आप ₹5000 का एसी कमरा लेते हैं, तो अभी उस पर आपको ₹600 का टैक्स देना पड़ता है (12%), लेकिन नई व्यवस्था में सिर्फ ₹250 टैक्स लगेगा (5%).
- इससे एक आम ग्राहक को हर बुकिंग पर सैकड़ों रुपये की बचत हो सकती है. हालांकि, ₹7501 से ऊपर के कमरों पर अभी भी 18% टैक्स ही लगेगा, वहां कोई बदलाव नहीं होगा.
कब से लागू होगा यह बदलाव?
ये टैक्स में बदलाव अभी लागू नहीं हुआ है, लेकिन इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.21 अगस्त को बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में 6 मंत्रियों के समूह ने यह प्रस्ताव केंद्र सरकार को दिया है. सरकार की ओर से इसे सिफारिश के रूप में स्वीकार कर लिया गया है.अब अगला कदम होगा जीएसटी काउंसिल की बैठक, जिसमें इस प्रस्ताव पर अंतिम मुहर लगेगी. उसके बाद ही इसे पूरे देश में लागू किया जा सकेगा.
बदलाव के फायदे क्या होंगे?
- आम लोगों को होटल में ठहरने में कम खर्च करना होगा.
- ट्रैवल और टूरिज्म इंडस्ट्री को बढ़ावा मिलेगा
- होटल व्यवसायियों को भी फायदा होगा क्योंकि ज्यादा ग्राहक आएंगे
घरेलू पर्यटन सस्ता और आसान हो जाएगा
अगर आप यात्रा करते हैं या किसी खास मौके पर होटल में रुकते हैं, तो ये बदलाव आपके लिए राहत भरा हो सकता है. जब होटल के एसी कमरे सस्ते होंगे, तो न सिर्फ जेब पर बोझ कम होगा, बल्कि सफर भी आरामदायक बनेगा.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement