Advertisement

Ration Card: इन राशन कार्ड धारकों का कटा योजना से पत्ता, फ्री में गेहू, चावल जैसी चीजों को लेना भूल जाइए

Ration Card: आज भी कई लोग ऐसे है जिनको एक वक्त का राशन तक नसीब नहीं होता है। इन लोगो के लिए सरकार योजना चलती है।वहीं हाल ही में सरकार ने फ्री राशन योजना के तहत इस योजना की अवधि को 4 साल और बढ़ा दिया है।

12 Oct, 2024
( Updated: 12 Oct, 2024
12:46 PM )
Ration Card: इन राशन कार्ड धारकों का कटा योजना से पत्ता, फ्री में गेहू, चावल जैसी चीजों को लेना भूल जाइए
Google

Ration Card: केंद्र सरकार अपने नागरिकों के लिए तरह तरह की योजना चलती है। ये योजनाएं गरीबों और जरुरतमंदो को ध्यान रखते हुए बनाई जाती है। आज भी कई लोग ऐसे है जिनको एक वक्त का राशन तक नसीब नहीं होता है। इन लोगो के लिए सरकार योजना चलती है।  वहीं हाल ही में सरकार ने फ्री राशन योजना के तहत इस योजना की अवधि को 4  साल और बढ़ा दिया है।  वहीं अब दिसंबर 2028 तक लाभार्थियों को फ्री राशन योजना के तहत लाभ मिलेगा। लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आयी है।

 जो भी लाभार्थी की सूचि बनाई जा रही है , जो भी फर्जी तरीकों से योजना का लाभ लें रहे है। या फिर जो भी अपात्र होते हुए भी प्रधानमंत्री गरीब उन्मूलन योजना का लाभ लें रहे है। उनको पिछले साल योगी सरकार ने 10  लाख लाभार्थियों को योजना से आउट किया था।इसके साथ ही इस योजना के कार्ड को रद्द करवाने की कार्यवाही को विभाग की और से की जायेगी। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ...

इस तरह से होगी राशन कार्डो की जाँच जारी (Ration Card)

अपात्र राशन कार्ड धारको की जाँच की जा रही है।  जाँच के बाद पूर्ति विभाग की सूचि विभाग की जायेगी।जिसके बाद अपात्र राशन कार्ड को रद्द करने के लिए की जाएगी कार्यवाही।वहीं जानकारी के मुताबिक ,गरीब उन्मूलन योजना  सरकार की मत्वकांशी योजना है।  जिसको कोरोना काल के दौरान जारी किया था। लेकिन अब योजना के फर्जीवाड़ा की बू आने लगी है। जिसके चलते सम्बंधित अधिकारियों को जरुरी कार्यवाही करने के लिए कहा गया है। इसलिए अगर आप भी फर्जी तरीके से फ्री राशन लें रहे है तो तुरंत बंद कर दे। अन्यथा कार्यवाही की चपटे में आने में पूरे चांसेस है। 

ऐसे कार्ड हो सकते है बिलकुल रद्द (Ration Card)

राशन कार्ड धारको के आज के आकड़े देखे तो 80 करोड़ से ज्यादा लोग फ्री राशन का लाभ लें रहे है। इसमें जो लोग अपात्र है वो योजना का लाभ लें रहे है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है की लाखों लोग तो ऐसे है जो टैक्स तो जाम करते है  और साथ ही इस योजना का लाभ भी लेते है। ऐसे ही राशन कार्ड धारकों को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है।ताकि फर्जीवाड़ा को जड़ से खत्म किया जाएं।

ये चीजे मिलेगी एकदम फ्री (Ration Card)

सरकार ने हाल ही में खाध प्रदार्थ मई बढ़ोतरी हुई है। वहीं अब गेहू, चावल ,दाल ,चीनी , नमक ,सरसो का टेल , आटा, सोयाबीन,और मसाले भी शामिल है।  वहीं इसके अलावा कई अन्य चीजों को भी इसमें शामिल किया गया है। सरकार ने लोगो की सेहत को सुधरने के लिए इन खाध प्रदार्थ में बढ़ोतरी की गई है।  इससे लोगो की क्वालिटी भी अच्छी होगी। सभी काटेदारो को इसके निर्देश दे दिए है। वहीं इसके साथ ही राशन कार्ड विभाग ने सभी योजना से काम को ठीक कराने का निर्देश जारी किया है।  

E -KYC की अंतिम तारीख को बढ़ाई गयी (Ration Card)

सरकार ने राशन कार्ड धारकों को एक निर्देश जारी किया है।  राशन योजना के E -KYC की पहले की तारीख 30 जून तय की गयी थी।  लेकिन अब इस तारीख को बढ़ाकर 30 अक्टूबर तय कर दिया है। वहीं अगर अपने 30 अक्टूबर तक E -KYC नहीं करवाया तो ऐसे कार्ड्स को रद्द करने की पूरी तैयारी कर ली है।  

Tags

Advertisement
Advertisement
Diljit Dosanjh से लेकर खालिस्तानियों तक… Modi के लिए सबसे भिड़ गया ‘जिंदा शहीद’ MS Bitta
Advertisement
Advertisement