Advertisement

Ration Card: फ्री राशन चाहिए तो फटाफट बनवाएं राशन कार्ड , ऐसे करे Apply

Ration Card: सरकार की तरफ से दिए जा रहे है राशन को लेने के लिए आपको राशन कार्ड बनवाना पड़ेगा। जिसके तहत आप राशन ले सकेंगे।

03 Jun, 2024
( Updated: 03 Jun, 2024
02:59 PM )
Ration Card: फ्री राशन चाहिए तो फटाफट बनवाएं राशन कार्ड , ऐसे करे Apply
Ration Card: आम आदमी के लिए सरकार कई तरह की योजना चलाती है। उन्ही योजनाओं में से एक योजना है मुफ्त राशन (Free ration Card) योजना।  केंद्र सरकार की तरफ से गरीबों को हर महीनें मुफ्त राशन दिया जाता है ताकि वो महंगाई में अपने और अपने परिवार का पेट भर सके।सरकार की तरफ से दिए जा रहे है राशन को लेने के लिए आपको राशन कार्ड बनवाना पड़ेगा। जिसके तहत आप राशन ले सकेंगे।बिना राशन के आपको फ्री राशन नहीं मिलेगा। अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो हम आपको इसको बनवाने का तरीका बताएंगे। आइए जानते है -  

क्यो बनवाएं राशन कार्ड? (Ration Card)


इस कार्ड से ना सिर्फ आप राशन ले सकेंगे। बल्कि सरकार की और से ये कार्ड  आधार कार्ड , पहचान पत्र जैसी निवासी प्रमाण का भी सबूत होगा। जी हां आधार कार्ड की तरह राशन कार्ड पर भी सारी जानकारी होती है। बता दें , राशन कार्ड की और से जरूरतमंदो को फ्री राशन मिलता है। फ्री राशन कार्ड से आपको हर महीनें अनाज मिलता है जैसे - दाल , गेहू, चावल आदि।  

राशन कार्ड के लिए दस्तावेज (Ration Card)


  1. आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड है जरुरी
  2. अवासिये पता प्रमाण पात्र के लिए आपके पास बिजली , पानी, टेलीफोन में से कोई एक होना जरुरी है
  3. राशन कार्ड के लिए आपको आय प्रमाण पत्र देंना अनिवार्य है। 
  4. राशन कार्ड के लिए कैसे करे अप्लाई
  5. सबसे पहले आपको राशन कार्ड की ऑफिसियल साइट पर जाना होगा।
  6. इसके बाद आपको साइट पर दिख रहे फॉर्म डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  7. अब आपके स्क्रीन पर अलग अलग फॉर्म के विकल्प दिखेंगे।
  8. आपको लिस्ट में से अपना ऍप्लिक्शन फॉर्म सेलेक्ट करना होग।
  9. इस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म डाउनलोड होगा वो PDF फाइल में खुलेगा
  10. अब आपको इस फॉर्म में सारी जानकारी देनी होगी
  11. इसके बाद सारी डिटेल्स भरने के बाद रीजनल सीएसी सेंटर पर जाकर फॉर्म देना होगा 

इतनी लगती है फीस (Ration Card)


राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको 5 रूपये तक से लेकर 50 रूपये तक की फीस लगती है। आपको बता दें , फॉर्म को जमा करने के बाद इसको वेरिफाई किया जाता है , वेरिफिकेशन करने का प्रोसेस  30  दिनों तक होता है। वेरिफिकेशन सही होने पर आपको 30  दिनों के भीतर राशन कार्ड दें दिया जाता है।  

वहीं आपको ये भी ध्यान रखना होगा की फॉर्म में गलती नहीं होनी चाहिए। अगर गलती हुई तो आपका राशन कार्ड रद हो सकता है।   

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
जब Modi सत्ता में आए तो अरब देशों से भारत के रिश्ते बिगड़ने का डर था ? Lalit Mishra
Advertisement
Advertisement