Advertisement

PM Gram Sadak Yojana: गांव की तरक्की में सरकार ने पेश किया बजट, इन सड़को की होगी मरम्मत

PM Gram Sadak Yojana: इस बार चुनावी समय में नेता गाड़ी से आने की बजाय हेलीकाप्टर से प्रचार कर के चले जाते थे। गाड़ी से नेता इसलिए प्रचार नहीं कर पाते थे की गांव की और सारी सड़के टूटी-फूटी हुई है।

24 Jul, 2024
( Updated: 24 Jul, 2024
01:12 PM )
PM Gram Sadak Yojana: गांव की तरक्की में सरकार ने पेश किया बजट, इन सड़को की होगी मरम्मत
Goggle

PM Gram Sadak Yojana: वित्त मंत्री ने बजट में बहुत सारी योजना का ऐलान किया है।वहीं इन योजनाओं में सरकार ने गांव को लेकर भी कई सारे ऐलान किए है। भारत सरकार द्वारा देश में कई जगह विकास कार्य करवाए जाते है। यह केंद्र सरकार की जिम्मेदारी होती है। इस बार चुनावी समय में नेता गाड़ी से आने की बजाय हेलीकाप्टर से प्रचार कर के चले जाते थे। गाड़ी से नेता इसलिए प्रचार नहीं कर पाते थे की गांव की और सारी सड़के टूटी-फूटी  हुई है।जिसकी वजह  से उनको समारोह में जाने में देरी हो जाती थी।  इसी को देखते इस बार बजट में गांव की तरक्की को लेकर सरकार ने ज्यादा ध्यान दिया है। लोग शहरों की तरफ भाग रहे है इसलिए गांव भी बहुत पिछड़ रहा है। क्योकि गांव में आज भी लोगो को मुलभुत सुविधा नहीं मिल पाती।  आइए जानते है कैसे इस योजना में होगा काम....

इस तरह बनाया जाता है प्लान 

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गावों में पक्की सड़के बनवाई जाती है। इसके लिए सबसे पहले जिला पंचायत स्तर पर एक प्लान किया जाता है।इसमें जिला पंचायत और स्टेट लेवल की स्टैंडिग कम्युनुइटी समलित  होती है। फिर इसमें सड़को की पहचान की जाती है।  कौन सी सड़क का जुड़ाव  मुख्य शहर  है।वहीं कीन सड़को पर ज्यादा लोगो की आवाजाही  है।फिर इसके बाद एक डीपीआर तैयार किया जाता है।  इसके बाद सड़को को बनवाने के लिए सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा आल्लोट किया जाता है। 

इतने हजार करोड़ो रूपये जारी किया गया है 

कल बजट पेश किया है जिनमे सरकार द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चौथे पेज के लिए बजट दिया गया है। जिसमे 26 हजार किलोमीटर सड़के बनाई जायेगी।इस योजना के तहत 26 करोड़ो रूपये जारी किए गए है। 

 

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
कुरान के लिए हिंदू मुसलमान नहीं बनते, मिशन अभी मुसलमानों को पता भी नहीं है!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें