Advertisement

October New Rules: 1 तारीख से आम आदमी की बढ़ गई Tension, इन चीजों की कीमतों हुई उछाल

October New Rules:हर महीने की 1 तारीख को किसी चीज का दाम बढ़ता है तो किसी का दाम सस्ता होता है। लोगों की सेविंग्स पर इसका ख़ासा असर भी देखने को मिलता है। ये पहली तारीख तनख्वा के साथ खर्चे का बोझ भी साथ ही लेकर आता है।

30 Sep, 2024
( Updated: 06 Dec, 2025
09:40 AM )
October New Rules: 1 तारीख से आम आदमी की बढ़ गई Tension, इन चीजों की कीमतों हुई उछाल
Google

October New Rules: सितंबर का महीना खत्म होने ही वाला है ,अक्टूबर की शुरुआत होने वाली है।महीनें की शुरुआत होते ही लोग अपने खर्चे को देखने लगते है।तनख्वा और खर्च दोनों एक साथ शुरूआती महीने में ही आता है। जिससे लोगों की टेंशन बढ़ जाती है। हर महीने की 1 तारीख को किसी चीज का दाम बढ़ता है तो किसी का दाम सस्ता होता है। लोगों की सेविंग्स पर इसका ख़ासा असर भी देखने को मिलता है। ये पहली तारीख तनख्वा के साथ खर्चे का बोझ भी साथ ही लेकर आता है।अक्टूबर में बहुत से जरुरी बदलाव होने जा रहे है। इसमें गैस सिलिंडर से लेकर आधार और स्माल सेविंग्स के नियमों में बदलाव देखने को मिल सकते है। आइए जानते है इस खबर को विस्तार में....

LPG की कीमतें (October New Rules)

अक्टूबर की पहली तारीख को हमेशा आयल मार्केटिंग कंपनी सिलिंडर की कीमतों में बदलाव करती रहती है। वहीं हाल ही में ,19 किलोग्राम गैस सिलिंडर की कीमत में बार बार बदलाव हुए है। लेकिन 14 किलो की डोमेस्टिक सिलिंडर की कीमत कुछ समय से एक ही कीमत पर चल रही है।  वही 1 सितंबर को 2024 बड़े शहरों में कमर्शियल एलपीजी की कीमतों में आ सकते है बदलाव। वही IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में 19 किलो के एलपीजी सिलिंडर की कीमत 1652.50 रूपये से बढ़कर 1691.50 रूपये हो गयी है। इसी तरह कोलकाता की कीमतों में भी हुई है बढ़ोतरी 1764.50 रूपये से बढ़कर 1802.50 रूपये हो गया है वही अगर मुंबई की बात करें तो 1 ,605 रूपये से बढ़कर 1644 रूपये हो गया है। दिवाली आने से पहले लोगों को लग रहा है 14 किलो के गैस सिलिंडर की कीमतों में कमी आ सकती है ।   

HDFC क्रेडिट कार्ड (October New Rules)

1 अक्टूबर 2024 को एचडीएफसी बैंक और उसके क्रेडिट कार्ड के लॉयलिटी प्रोग्रम में काफी बदलाव देखने को मिलेगा। अगर आप एचडीएफसी बैंक क क्रेडिट कार्ड होल्डर है , तो ये आपको जानना है बेहद जरुरी। बैंक ने कुछ जरुरी क्रेडिट कार्ड के लिए अपने लॉयलिटी प्रोग्राम को संशोधित किया है। 1  अक्टूबर 2024 से एचडीएफसी बैंक ने अपने Smartbuy प्लेटर्फोर्म पर एप्पल के उत्पादों के लिए रिवॉर्ड पॉइंट्स की रिडम करने की सीमा तय कर दी गयी है। 

आधार कार्ड (October New Rules)

पैन कार्ड के लिए आवेदन करने या इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए अब आधार एनरोलमेंट आईडी का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेंगे। 1 अक्टूबर से नया नियम लागय हुआ है सरकार न इसलिए ये नया कदम उठाया है ताकि पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल और डुप्लीकेशन रोका जा सके।

सुकन्या समृद्धि योजना के नियम में बदलाव (October New Rules)

ये योजना जो बेटियों की सुरक्षा के लिए बनाया गया है  , इसमें एक महत्वपूर्ण बदलाव किया जा रहा है।  1 अक्टूबर 2024 से सिर्फ बेटियों क़ानूनी अभिवावक ही इन खातों का संचालन कर सकेंगे।  इस नियम के तहत SSY खाता किसी ऐसी व्यक्ति द्वारा खोला गया है , जो बेटी का क़ानूनी अभिवावक है ही है। ये खाता इस नए नियम के तहत ये खाता बेटी के असली माता -पिता को दें दिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें

ATF और CNG PNG में होंगे बदलाव (October New Rules)

1 अक्टूबर को तेल कंपनिया एयर टर्बन फ्यूल और सीएनजी - पीएनजी की कीमतों में बदलाव करती है। वही कई बार कंपनिया कीमते बढ़ाती और घाटी भी रहती है। एटीएफ डरे बढ़ने पर हवाई यात्रा महंगी हो जाती है। सीएनजी महंगा होने पर बसों और ऑटो का किराया बढ़ जाता है।  पीएनजी बढ़ने पर घरो में खाना बनाने वाला गैस कर बढ़ोतरी हो जताई है।

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें