Advertisement

Kanwad Yatra Traffic Advisory: दिल्ली में इन रास्तो पर भूलकर भी ना जाएं कावड़िया, वर्ना झेलनी पड़ सकती है परेशानी

Kanwad Yatra Traffic Advisory: इस साल भी कावड़िया की संख्या 15 से 20 लाख है। इतने कावड़िया दिल्ली के ही रास्ते से गुजरेंगे। कावड़ियों के लिए दिल्ली की सरकार ने कावड़ियों को रुकने की और खान पान की सुविधा की व्यवस्था कर रखी है।

22 Jul, 2024
( Updated: 22 Jul, 2024
09:46 PM )
Kanwad Yatra Traffic Advisory: दिल्ली में इन रास्तो पर भूलकर भी ना जाएं कावड़िया, वर्ना झेलनी पड़ सकती है परेशानी
Goggle

Kanwad Yatra Traffic Advisory: आज से कावड़ियों की यात्रा हो चुकी है शुभारंभ।  कावड़ के लिए हर साल लाखो कावड़िया जाते है।दिल्ली के कावड़िया हरिद्वार से गंगाजल लेकर जाते है।  वहीं बहुत से कावड़िया दिल्ली के आलावा हरियाणा और राजस्थान से भी हरिद्वार के लिए जाते है कावड़िया। यह सभी कावड़िया दिल्ली से गुजर कर ही जाते है।  इस साल भी कावड़िया की संख्या 15  से 20  लाख है।  इतने कावड़िया दिल्ली के ही रास्ते से गुजरेंगे। कावड़ियों के लिए दिल्ली की सरकार ने कावड़ियों को रुकने की और खान पान की सुविधा की व्यवस्था कर रखी है। वहीं कावड़ यात्रा के लिए दिल्ली सरकार ने एडवाइजरी जारी की है।  आइए जानते है क्या ...

इन जगहों से होगी कावड़ियों की एंट्री और एग्जिट (Kanwad YatraTraffic Advisory)

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की है कावड़ियों के लिए एडवाइजरी। कावड़ियों को दिल्ली में एंट्री लेने के लिए अप्सरा बॉर्डर, भोपुरा बोर्डेर, लोनी बॉर्डर, महाराजपुर बॉर्डर , कालंदी कुञ्ज बॉर्डर ,गाजीपुर बॉर्डर और चिल्ला पुर बोर्डेर जाना होगा।  वहीं इसके साथ राजस्थान और हरियाणा की और जानें वाले कावड़ियों को हरियाणा राज्य की सीमा से दिल्ली के बाहर की और से जाना होगा।  महाराजपुर बोर्डेर या गाजीपुर बोर्डेर के रास्ते होते हुए दिल्ली में प्रवेश करने वाले कावड़ियों को रोड नो 56  ,गाज़ीपुर गोल चक्कर, एनएच 24 , रिंगरोड और मथुरा रोड होते हुए से बदरपुर होते हुए हरियाणा जाना होगा। 

यह भी पढ़ें

इन रास्तों से करना होगा बचाओ 

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा जो एडवाइजरी जारी की गई है।  उसी रास्ते से कावड़ियों को जाना होगा। कावड़ यात्रा के डॉन कावड़ियों को किसी और रास्ते से जानें से बचना चाहिए।  क्योकि ट्रैफिक डाइवर्ट होने के चलते उन रूट पर सामान्य से ज्यादा भीड़ होगी।  और ऐसे में परेशानी हो सकती है।  इस रूट की ज्यादा जानकारी के लिए आपको दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की आधारिक वेबसाइट trafficdelhipolicegovin  पर जाना होगा। 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें