Advertisement

IRCTC Tour Package: आईआरटीसी करवा रही है तिरुपति के दर्शन, पैकेज की कीमत भी कम

IRCTC Tour Package: पैकज की खास बात ये है की अगर आप डबल शेयरिंग या ट्रिपल शेयरिंग में टिकट खरीदेंगे तो ज्यादा फायदा होगा। इस टूर पैकेज में आपको तमाम तरह ही सुविधाएं मिलेगी।

06 Jul, 2024
( Updated: 06 Jul, 2024
04:15 PM )
IRCTC Tour Package: आईआरटीसी करवा रही है तिरुपति के दर्शन, पैकेज की कीमत भी कम
Goggle

IRCTC Tour Package: अगर आप घूमने फिरने के है शौकीन तो ये खबर आपके लिए है। ऐसे लोगो के लिए आईआरटीसी नए नए टूर पैकेज लाता रहता है। इस बार आईआरटीसी ऐसा स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है। जिसमे आपको कम पैसो में ही तिरुपति के दर्शन के अलावा भी कई प्लेस को नजदीक से देखने को मौका मिलेगा। वही पैकज की खास बात ये है की अगर आप डबल शेयरिंग या ट्रिपल शेयरिंग में टिकट खरीदेंगे तो ज्यादा फायदा होगा। इस टूर पैकेज में आपको तमाम तरह ही सुविधाएं मिलेगी। आइए जानते है आईआरटीसी के इस पैकेज के बारे में ...

सिर्फ इतने रूपये में पहुचेगे धाम (IRCTC Tour Package)

वही आपको बता दे, आईआरटीसी मायापुर धाम का पैकज बुक लेकरआया है। अगर आप चार लोग इस पैकेज को बुक करते हो तो आपको सिर्फ 1570  रूपये प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे। ये सफर एक रात और २ दिन की होगी। इसकी शुरुआत कोलकाता से होगी।  यहां से सभी टूरिस्ट को बस से मायापुरी इस्कॉन ले जाए जाएगा। फिर इस्कॉन टेम्पल घूमने के बाद सभी टूरिस्ट को गंगा आरती और कंट्री बोर्ड से जॉय राइड करेंगे।  जॉय राइडबोट की बोट की टिकट टूरिस्ट को खुद खरीदना चाहिए। 

यह भी पढ़ें

विजय गोविन्दम की भी करे सैर

अगर आप किसी शांत जगह जाना चाहते है तो  विजय गोविन्दम आपने यात्रा को काफी आनदमय आकर का देगा। ट्रिप में त्रियमाला और त्रिचुरनु भी घुमाया जाएगा। साथ ही 3800 रूपये में आपको इस ट्रिप में आनद लेने का मौका मिलेगा। टूर की ख़ास बात ये है की इस ट्रिप की शुरुआत विजयवाड़ा स्टेशन से होगी।और टूरिस्ट के लिए शेषदारी एक्सप्रेसवे में टिकट बुक कर सकते ही। ये पैकेज आप हर शुक्रवार को बुक कर सकते है , पैकेज बुक करने के लिए आपको आईआरएसिटी  की आधारिक साइट पर जाना होगा  

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें