Advertisement

IRCTC Package: नवरात्रि में जाना चाहते हैं वैष्णो देवी तो IRCTC लेकर आया है खास और सस्ता ऑफर

IRCTC Package: हर साल की तरह इस बार भी नवरात्र के अवसर पर आईआरटीसी माँ वैष्णो देवी के दर्शन करा रहे है। वो भी बेहद सस्ते प्राइज रेट में , जिसमे आपको ज्यादा पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

03 Oct, 2024
( Updated: 03 Oct, 2024
03:42 PM )
IRCTC Package: नवरात्रि में जाना चाहते हैं वैष्णो देवी तो IRCTC लेकर आया है खास और सस्ता ऑफर
Google

IRCTC Package: माता रानी का आज से दिन शुरू हो गया है। ऐसे में हर किसी का सपना होता है की वह माँ वैष्णो देवी के दर्शन का लाभ लें। लेकिन कई बार बजट के चलते आपने प्लान को टालते रहते है, लेकिन आप भी ऐसा कर रहे है तो आपके लिए खुशखबरी है। क्योकि हर साल की तरह इस बार भी नवरात्र के अवसर पर आईआरटीसी माँ वैष्णो देवी के दर्शन करा रहे है।  वो भी बेहद सस्ते प्राइज रेट में , जिसमे आपको ज्यादा पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। खास बात ये भी है की आपको कई अन्य सुविधाएं का लाभ भी मिल रहा है।  यानी आपको ट्रेन के दौरान खाने -पीने और रुकने की चिंता की भी कोई जरूरत नहीं है।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से  .....

बड़ी संख्या में जाते है श्रद्धालु (IRCTC Package)

माता वैष्णो देवी का मंदिर कटरा के ऊपर पहाड़ियों पर है। हर साल बड़ी संख्या में भक्त माता के दर्शन के लिए आते है।  आईआरटीसी के माता -वैष्णो देवी टूर पैकेज में आपको कई शानदार सुविधा मिल रही है। वहीं अगर टूर पैकेज की बात करें तो आईआरटीसी ने इस पैकेज का नाम Mata Vaishno Devi Ex Delhi है। आईआरटीसी  के  इस टूर पैकेज के अंतर्गत आपको कुल 3 रातो और 4 दिनों तक घूमने का मौका मिलेगा।  इस टूर में यात्रियों को ट्रेन द्वारा लेकर जाएंगे। वहीं इसके साथ ही लॉक्ल बस की भी व्यवस्था की गई है।  

इतना आएगा खर्च (IRCTC Package)

माता वैष्णो देवी के दर्शन कराने के इस टूर पैकेज की शुरुआत 7 अक्टूबर 2024 को दिल्ली से हो रही है। पैकेज की ख़ास बात ये है की आपकी यात्रा इन्सुरेड़ रहेगी। इसके आलावा आपको यात्रा में कई और तरह की सुविधाएं भी मिलेगी।  ब्रेकफास्ट , लंच, और डिनर तीनो प्रकार के मील सुविधा आपको दी जा रही है।

वहीं अगर खर्चे की बात करें तो अकेला सफर करने पर 10 ,395 रुपये लगेंगे। वहीं दो लोगो के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया -7855 रुपये होगा। वहीं   अगर आप तीन लोगों के साथ सफर करते है तो प्रति व्यक्ति 6795 रुपये होगा। ठहरने के लिए होटल तक की व्यस्था भी होगी l

यात्रा करने से पहले ध्यान रखे ये बात (IRCTC Package)

  1. माता वैष्णो की यात्रा के समय कोई भी लेदर का सामान लें जाने की अनुमति नहीं है इसलिए लेदर पर्स या बेल्ट पहले ही निकाल कर चले। वर्ना यात्रा शुरू होने से पहले कर ली जायेगी।
  2. पीक सीजन के दौरान काफी भीड़ आती है। इसलिए आपको दर्शन के दौरान थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।
  3. वहीं अगर आपको वहा ठहरना है तो फ्री आवास के लिए आपको एडवांस में बुकिंग करवानी होगी। 
  4. यात्रा के लिए टट्टू या पालकी लेने से पहलें इनके रेट सुनिश्चित कर लें। जो पहलें से तय होते है।  और उनका आईडी कार्ड चेक करना न भूले। तय रकम से ज्यादा भुगतान न करें। 
  5. चढ़ाई के दौरान आपने साथ कंबल , खाने -पीने का समाना साथ न लें जाए ,क्योकि ये सब आपको रास्ते में मिल जाएगा। 
Advertisement
एक बहू दुनिया के साथ बिहार-यूपी को दिखा रही रास्ता। Julie Banerjee। Knowledge Mentor
Advertisement
Advertisement