Advertisement

Indian Railway:  दिवाली छठ पूजा पर जानें वाले यात्रियों के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन ने बदले नियम, इन रास्तों में लग गई पाबंदी

Indian Railway: दिवाली के टाइम पर वापस अपने घर आने की कोशिश में होते है। इसलिए कई लोग पहले ही ट्रेन की बुकिंग करवा किये है। इसी वजह से दिवाली के समय पर रेलवे स्टेशनो पर काफी भीड़ जमा हो जाती है।

29 Oct, 2024
( Updated: 29 Oct, 2024
11:57 AM )
Indian Railway:  दिवाली छठ पूजा पर जानें वाले यात्रियों के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन ने बदले नियम, इन रास्तों में लग गई पाबंदी
Google

Indian Railway: दिवाली आने में अब कुछ ही शेष समय बचा है।  इस साल 31 अक्टूबर को दिवाली का त्यौहार मनाया जा रहा है। दिवाली का त्यौहार सभी लोग अपने घर परिवार के साथ ही मनानां पसंद करते है।इसलिए जो लोग अपने घरो से बाहर काम के सिलसिले में रह रहे होते है।दिवाली के टाइम पर वापस अपने घर आने की कोशिश में होते है। इसलिए कई लोग पहले ही ट्रेन की बुकिंग करवा किये है।  इसी वजह से दिवाली के समय पर रेलवे स्टेशनो पर काफी भीड़ जमा हो जाती है।  हाल ही में मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर बहुत भीड़  इक्कठा होने के चलते भगदड़ मच गयी थी। इसी को देखते हुए नार्दन रेलवे ने अब नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दिवाली तक एंट्री के लिए नियमो कुछ बदलाव कर दिया है। आइये जानते है इस खबर को विस्तार से ....

इस प्लेटफॉर्म पर एंट्री बंद (Indian Railway)

नार्दन के रेलवे की और से दिवाली और छठ के मौके पर यात्रियों की संख्या को काबू करने के लिए नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एंट्री को लेकर नियमो बदलाव कर दिया है। नार्दन रेलवे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके बताया की दिवाली और छठ त्यौहार के मौके पर यात्रियों को नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जाते समय किन बातो का खास ध्यान रखना है और कहा से एंट्री करनी है।  रेलवे की और से जानकारी के अनुसार फुट ओवर ब्रिज से प्लेटफार्म 16 के लिए एंट्री बंद कर दी है। प्लेटफार्म 16  के लिए रिज़र्ड यात्री अजमेरी गेट साइड सर्कुलटिंग एरिया से गेट नंबर 7  और गेट नंबर 10 से एंट्री करे। तो इसके साथ ही जो यात्री जर्नल टिकट पर सफर करता है।  वह अजमेरी गेट की और से हरे पथ से गेट नंबर 12 से एंट्री करेगा। प्लेटफॉर्म 15 -1 के लिए गेट नंबर 8 और 9 का इस्तेमाल किया जाएगा। 

मेट्रो स्काईवाक् से एंट्री बंद (Indian Railway)

नई दिल्ली के रेलवे स्टेशन के फोटो पर ब्रिज 2 के लिए डीएमआरसी के मेट्रो स्काईवाक से एंट्री टेम्परोरी तौर पर बंद कर दी गयी है।  नार्दन रेलवे की और से जारी प्रेस रिलीज में इस बारे में पूरी जानकरी दी गयी है। रेलवे की प्रेस रिलीज में कहा गया है की दिवाली और छठ त्योहारों के दौरान यात्रियों की अधिक संख्या की सम्भावना को देखते हुए उत्तर रेलवे के दिल्ली में मंडन ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और आनंद विहार भीड़ प्रभंदन और नियंत्रण उपायों को लागू किया है।   

Tags

Advertisement
Advertisement
Diljit Dosanjh से लेकर खालिस्तानियों तक… Modi के लिए सबसे भिड़ गया ‘जिंदा शहीद’ MS Bitta
Advertisement
Advertisement