Advertisement

Gym Rules: अगर जिम करते वक्त की ये गलती, तो तुंरत जाना पड़ सकता है जेल

Gym Rules: जिम में एक्सरसाइज करते वक्त डंबल्स ,बारबलेस जैसी चीजे इस्तेमाल करते है और उसको इस्तेमाल करके इधर उधर कही भी रख देते है जिसकी वजह से बहुत से हादसे होते है।

23 Aug, 2024
( Updated: 23 Aug, 2024
12:25 PM )
Gym Rules: अगर जिम करते वक्त की ये गलती, तो तुंरत जाना पड़ सकता है जेल
Pexels

Gym Rules: आजकल जिम जाना बहुत से लोगो की आदत बन चुकी है।भारत में करोड़ो लोग जिम जाते है। बहुत से लोग जिम जाकर सेहत तो बनाते है लेकिन सेहत के साथ कही आपको बाद में पछताना न पड़ जाएं।जी हां, जिम में ऐसे भी कुछ नियम बने है , जिनका न पता होना आपको जेल तक की हवा खिला सकता है।जब भी आप जिम में एक्सरसाइज करते वक्त डंबल्स ,बारबलेस  जैसी चीजे इस्तेमाल करते है और उसको इस्तेमाल करके इधर उधर कही भी रख देते है जिसकी वजह से बहुत से हादसे होते है।  इन सभी हादसों को लेकर कुछ क़ानूनी दंड बनाये गए है। वही इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की एक लापरवाही से आप सीधा पहुंच सकते है जेल, आइए जानते है कैसे

क्या कहता है नियम (Gym Rules)

जिम में जाकर हम अपनी सेहत को तो बेहतर बनाते है और फिट भी रहते है। लेकिन कभी कभी जिम में लापरवाही की वजह से बहुत से हादसे हो जाते है। डबल्स और बोरबेल्स का सही ढंग से न इस्तेमाल करने पर चोट लग सकती है। वही अगर आप जिम में इन चीजों को इस्तेमाल के बाद सही जगह पर नहीं रखते जैसे डबल को फर्श पर छोड़ देते है ये दूसरे के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकती है। जिम में किसी के सिर पर डंबल गिरने की घटनाएं हो चुकी है। अगर चोट किसी लापरवाही से होती है तो उस व्यक्ति को क़ानूनी कार्यवाही का समाना करना पड़ सकता है। भारतीय दंड सहिंता के तहत  IPC की धारा 338 के तहत यदि आपकी लापरवाही से किसी को चोट लगती है तो आपको 2 साल तक की सजा के साथ जेल भी हो सकती है। 

ये नियम इन सभी लोगो पर होता है लागू (Gym Rules)

ये नियम केवल जिम में आने वाले लोगो के लिए ही लागू नहीं होता है। बल्कि जिम संचालको पर भी लागू होता है।  वही आपको बता दें, जिम संचालको को ये भी सुनिश्चित करना होता है की उनकी जिम में सुरक्षा के सभी स्टैण्डर्ड को पूरे किए जाएं, और किसी प्रकार की लापरवाही न हो।  इसलिए जिम जाते वक्त इन सभी बातों का ध्यान रखे।   

Tags

Advertisement
Advertisement
जब Modi सत्ता में आए तो अरब देशों से भारत के रिश्ते बिगड़ने का डर था ? Lalit Mishra
Advertisement
Advertisement