Advertisement

ट्रेन में जरनल कोच वालों के लिए सरकार लाई ये नई सुविधा, अब आराम से कटेगा सफर

Indian Railway: एक रिजर्वशन करवाके या दूसरी और जर्नल कोच में कर सकते है। रिजर्वशन कोच में आपको ज्यादा पैसे देने होते है। लेकिन ज्यादा पैसे देने से आपकी यात्रा एकदम आरामदायक और काफी सुखदमय होती है।

25 Nov, 2024
( Updated: 25 Nov, 2024
05:53 PM )
ट्रेन में जरनल कोच वालों के लिए सरकार लाई ये नई सुविधा, अब आराम से कटेगा सफर
Google

Indian Railway: भारत देश में रेल यात्रा एक ऐसा जनसाधन है जिसमे अमीर से अमर और गरीब से गरीब लोग सफर करते है। ट्रेन से रोजाना सफर करने वालो के लिए एक बड़ी खबर आई है। भारतीय रेलवे में दो तरीको से सफर किया जा सकता है।  एक रिजर्वशन करवाके या दूसरी और जर्नल कोच में कर सकते है। रिजर्वशन कोच में आपको ज्यादा पैसे देने होते है। लेकिन ज्यादा पैसे देने से आपकी यात्रा एकदम आरामदायक और काफी सुखदमय होती है।

वही भारत में बहुत से लोग जर्नल कोच में सफर करते है।  कहा उन्हें काफी दिक्कतों के साथ सफर करना पड़ता है।  बैठने तक के लिए सीट तक नहीं मिलती है।  लेकिन अब भारतीय रेलवे ने जर्नल कोच में सफर करने वालो के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। भारतीय रेलवे की इस पहल से जर्नल कोच में सफर करने वाले यात्रियों को सीट मिलने की उम्मीद बढ़ जाया करती है।आइये जानते है इस खबर को विस्तार से.... 

ट्रेन में लगाए जायेगे 10 हजार कोच 

रेल मंत्रालय से मिली जानकारी के भारतीय रेलवे ने ट्रेन में जर्नल कोच को लेकर बड़ी प्लानिंग शुरू कर दी है।  रेलवे अगले दो सालो में भारत की ट्रेनों में 1000 से ज्यादा जरनल कोच जोड़ने की तैयारी कर रहे है।  फिलहाल ट्रेनों में जर्नल कोच की संख्या कम होती है। जिस वजह सेहॉर्नल कोच वाले यात्रियों को बड़ी मुश्किलों का समाना करके जाना पड़ता है , कभी भी तो पूरी पूरी रात खड़े खड़े ही सफर करना पड़ता है। लेकिन अब रेलवे के इस फैसले से जर्नल कोच में ज्यादा सीट की भी उपलब्धि होगी।  इससे ज्यादातर यात्रियों को आराम से बैठ का सफर करने का मौका मिलेगा।  

अब तक इतने लगाए जा चुके है इतने जर्नल कोच 

रेलवे की और से मिली जानकरी के मुताबिक इसी साल जुलाई से लेकर अक्टूबर के बीच रेलवे 583 नए जर्नल कोचों का निर्माण जारी किया जा चूका है।और रेलवे की और से इन 583 कोचों को 229 रोजाना चलने वाली ट्रेनों में जोड़ दिया गया है।  रेलवे के इस फैसले से रोजाना 1 लाख से ज्यादा यात्री आराम से सफर कर पाएंगे। 

यह भी पढ़ें

नवंबर से जोड़े जायेगे इतने कोच 

अब भारतीय रेलवे काफी तेजी से जर्नल कोच को रेलवे में जोड़ती दिख रही है।  भारीतय रेलवे जरनल कोच में सफर करने वाले यात्रियों की सुविधाओं को बेहतर करने के लिए कई ट्रेनों में पहले से ही एक्स्ट्रा जरनल कोच जोड़ चुकी है।  रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक , नवंबर के महीने में रेलवे ट्रेनों में 370 कोच जोड़े जायेगे।  

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें