Advertisement

बड़ी राहत ,अब गैस सिलिंडर पर मिलेगी 400 रूपये कि राहत, बेहद ही क़म खर्च में चुने ये विकल्प

LPG Gas Cylinder: नए साल से पहले पूरे देश में कम्पोज़िट गैस सिलिंडर मिलना शुरू हो जाएगा। जिसके बाद कम खर्च वालो को 14 किलोग्राम का महंगा सिलिंडर लेने कि जरूरत नहीं होगी।

19 Nov, 2024
( Updated: 19 Nov, 2024
06:38 PM )
बड़ी राहत ,अब गैस सिलिंडर पर मिलेगी 400 रूपये कि राहत, बेहद ही क़म खर्च में चुने ये विकल्प
Google

LPG Gas Cylinder: अगर आप भी महंगा एलपीजी गैस सिलिंडर खरीदते खरीदते परेशान हो गए है तो ये खबर आपके बहुत काम की है।  क्योकि सरकार ने 8 किलोग्राम के सिलिंडर को मंजूरी दे दी है।  जिसकी कीमत मार्किट में आम गैस सिलिंडर से पूरे 400 रूपये तक कम है।  आपको बता दे ,कि इस गैस सिलिंडर को कम्पोज़िट गैस सिलिंडर के नाम से जाना जाता है। बताया जा रहा है कि नए साल से पहले पूरे देश में कम्पोज़िट गैस सिलिंडर मिलना शुरू हो जाएगा।  जिसके बाद कम खर्च वालो को 14 किलोग्राम का महंगा सिलिंडर लेने कि जरूरत नहीं होगी।यही नहीं एलपीजी गैस सिलिंडर पारदर्शी होने के साथ हल्का भी होता है।  यानि एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने मई कोई दिक्कत नहीं आती।

बेहद ही कम खर्च वालो के लिए है बेहतर विकल्प

लोगो कि परेशानियों को ध्यान में रखते हुए पेट्रोलियम कम्पनीज ने कम्पोज़िट गैस सिलिंडर को विकल्प के तौर पर पेश किया है।  जिसकी कीमत आम घेरलू सिलिंडर से पूरे 300 रूपये कम है।जी है इंडियन कंपनी का कम्पोज़िट सिलिंडर उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 430 रूपये में मिल रहा है।  आपको बता दे , कि कम्पोज़िट गैस सिलिंडर तीन तरह का आता है।  इसमें 10 किलोग्राम , 8 व् 5 किलोग्राम का भी सिलिंडर आने कि उम्मीद जताई जा रही है।  10 किलोग्राम के सिलिंडर कि कीमत 500 रूपये तक बताई जा रही है।आपको बता दे नए प्रकार का सिलिंडर है जिसे कम्पोज़िट सिलिंडर का नाम दिया गया है।  फिलहाल इंडेन यानी इंडियन आयल ये सिलिंडर उपलब्ध करा रही है। 

यह भी पढ़ें

आम सिलिंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं 

आपको बता दे , कमर्शियल सिलिंडर के दाम है तो हर महीने कुछ न कुछ रिवाइज होते रहते है।  लेकिन घरेलू सिलिंडर के दामों में कोई भी या किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।इसलिए लोगो प्रतिमाह धैर्य के सिवा कुछ नहीं मिलता है।  142 किलो के घरलू गैस सिलिंडर के दामों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।  वर्तमान में यह गैस सिलिंडर 801 रूपये का ही मार्किट में उपलब्ध है।  हर माह कि एक तारीख का इंतजार रहता है कि सिलिंडर के दाम में थोड़ी तो गिरावट आएगी।  लेकिन अभी तक ऐसा है हुआ है। जब घरेलु सिलिंडर में कोई कटौती कि गई है। वही आपको बता दे , कॉमपॉजिट गैस सिलिंडर अभी तक पूरे मार्किट में नहीं आया हैं      

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें