Advertisement

WhatsApp हो रहा है बंद? जानिए क्या है वजह और किन यूज़र्स पर पड़ेगा असर

Windows 11 यूज़र्स को अब Native App छोड़कर Web वर्जन अपनाना होगा. साथ ही आने वाले समय में WhatsApp में विज्ञापन भी दिखेंगे, जिससे इसका सादा और क्लीन इंटरफेस धीरे-धीरे बदलने वाला है.

Image Credit: WhatsApp

WhatsApp Feature: अगर आप Windows 11 कंप्यूटर या लैपटॉप पर WhatsApp का Native App (यानि बिना ब्राउज़र के चलने वाला असली डेस्कटॉप ऐप) इस्तेमाल कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए अहम है. Meta कंपनी ने हाल ही में एक बीटा अपडेट जारी किया है, जिससे साफ संकेत मिल रहे हैं कि Native App को बंद किया जा सकता है. इसके बदले में अब सिर्फ WhatsApp Web को आगे बढ़ाया जाएगा, जो पहले से ही करोड़ों लोग ब्राउज़र के जरिए इस्तेमाल करते हैं.

नया इंटरफेस, नया तरीका

WhatsApp के लेटेस्ट बीटा वर्जन में एक नोटिफिकेशन दिखाई देता है:"Updated how WhatsApp beta looks and works." इसका मतलब है कि अब WhatsApp का न केवल लुक बदला जाएगा, बल्कि उसका काम करने का तरीका भी बदल जाएगा. नया इंटरफेस पूरी तरह से WhatsApp Web जैसा लगेगा, यानी वो रूप जो आप ब्राउज़र में देखते हैं. Meta इस बदलाव के साथ एप्लिकेशन की परफॉर्मेंस में सुधार करना चाहता है ताकि ऐप जल्दी खुले, बग्स कम हों और नए फीचर्स आसानी से जोड़े जा सकें.

Meta ने क्यों लिया ये फैसला?

Meta अब Native Windows App को मेंटेन करना नहीं चाहता क्योंकि इसमें ज्यादा टेक्निकल काम और निवेश लगता है. इसके मुकाबले Web वर्जन को बनाए रखना आसान होता है, और नए फीचर्स भी सीधे सभी यूज़र्स तक जल्दी पहुंचाए जा सकते हैं. जब Native App लॉन्च किया गया था, तब मकसद था कि वो कम RAM खपत करे और सिस्टम पर तेज़ी से चले। लेकिन अब कंपनी की रणनीति बदल गई है और सारे संसाधन Web वर्जन पर फोकस किए जा रहे हैं.

किस पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर?

जिन लोगों ने अभी तक Native App का इस्तेमाल किया है, उन्हें अब WhatsApp चलाने के लिए ब्राउज़र (जैसे Chrome, Edge या Firefox) का इस्तेमाल करना होगा. इससे RAM की खपत थोड़ी ज्यादा हो सकती है, और ब्राउज़र ओपन रखना भी जरूरी होगा. हालांकि जिन यूज़र्स को पहले से WhatsApp Web की आदत है, उनके लिए ये बदलाव खास महसूस नहीं होगा. लेकिन टेक-सलो यूज़र्स या पुराने सिस्टम वाले लोगों को थोड़ी परेशानी हो सकती है.

अब WhatsApp पर भी दिखेंगे Ads

Meta सिर्फ ऐप की डिजाइन ही नहीं बदल रहा है, बल्कि अब WhatsApp में Ads (विज्ञापन) दिखाने की भी तैयारी कर रहा है. हाल ही में WhatsApp के Android बीटा वर्जन 2.25.21.11 में कुछ यूज़र्स को Status के बीच में Sponsored Ads दिखाई देने लगे हैं. ये Ads ठीक वैसे ही दिखेंगे जैसे आप Facebook या Instagram में देखते हैं. हालांकि ये सुविधा अभी सिर्फ कुछ बीटा यूज़र्स के लिए शुरू की गई है, लेकिन जल्दी ही इसे सभी यूज़र्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है. इसका मतलब यह है कि अब WhatsApp भी पूरी तरह से विज्ञापन आधारित प्लेटफॉर्म की ओर बढ़ रहा है.

WhatsApp का अनुभव अब पहले जैसा नहीं रहेगा

Windows 11 यूज़र्स को अब Native App छोड़कर Web वर्जन अपनाना होगा. साथ ही आने वाले समय में WhatsApp में विज्ञापन भी दिखेंगे, जिससे इसका सादा और क्लीन इंटरफेस धीरे-धीरे बदलने वाला है.

Advertisement

Advertisement

LIVE
अधिक →