Advertisement

दुनिया का सबसे बुजुर्ग बच्चा, जिसने 30 साल बाद लिया जन्म, हैरान कर देगी ये कहानी

अमेरिका के ओहियो में दुनिया के सबसे बुजुर्ग बच्चे का जन्म हुआ है. इस बच्चे का नाम थैडियस डैनियल पियर्स है. भ्रूण 1994 में ही फ्रीज कर दिया गया था और अब जाकर इससे थैडियस का जन्म हुआ है.

02 Aug, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
04:58 PM )
दुनिया का सबसे बुजुर्ग बच्चा, जिसने 30 साल बाद लिया जन्म, हैरान कर देगी ये कहानी

30 साल पहले बच्चे का भ्रूण IVF केंद्र में किया गया विकसित 

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, ओहियो के लिंडसे (34) और टिम पियर्स (35) इस बच्चे के माता पिता हैं. पिछले महीने 26 जुलाई 2025 को जन्म लेने वाले इस बच्चे का भ्रूण 30 साल पहले एक IVF केंद्र में विकसित किया गया था. नवंबर 2024 तक उसका भ्रूण फ्रीज किया हुआ था.

थैडियस ने अब तक के सबसे बुजुर्ग शिशु का रिकॉर्ड तोड़ा है. लिंडसे ने एमआईटी टेक्नोलॉजी रिव्यू को बताया कि हमें जब भ्रूण की आयु के बारे में बताया गया तो हमें लगा कि यह अजीब है. हमें नहीं पता था कि वे इतने समय पहले भ्रूण को जमा देते थे.

कभी सोचा नहीं हम रिकॉर्ड तोड़ देंगे - लिंडसे

लिंडसे ने कहा कि हमने यह सोचकर शुरुआत नहीं की थी कि हम कोई रिकॉर्ड तोड़ देंगे. हम बस एक बच्चा चाहते थे. लिंडसे ने कहा कि सात साल तक गर्भधारण के लिए संघर्ष करने के बाद, लिंडसे और टिम एक कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उन्हें थैडियस का भ्रूण दिया गया.

यह भी पढ़ें

थैडियस डैनियल की 30 साल की एक बहन भी है, जिसकी बेटी की उम्र 10 साल है. थैडियस के भ्रूण को 1994 में लिंडा आर्चर्ड और उनके पूर्व पति के लिए आईवीएफ उपचार के दौरान तीन अन्य भ्रूणों के साथ विकसित किया गया था. इनमें से एक भ्रूण लिंडा में प्रत्यारोपित किया गया, जिसने नौ महीने बाद 1994 में एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया. वह बच्ची अब 30 वर्षीय महिला है और 10 साल की बेटी की मां है. आर्चर्ड ने एमआईटी टेक रिव्यू को बताया कि मेरी बेटी के जन्म से पहले तीन अन्य भ्रूण क्रायोजेनकि रूप से जमा दिए गए. मैं हमेशा से एक और बच्चा चाहती थी. वहं मैं अपने तीन अन्य फ्रीज किए हुए भ्रूण को अपनी तीन छोटी उम्मीदें कहती थी. हालांकि, आर्चर्ड और उनके पति का तलाक हो गया और एक बच्चे की मां कभी भी दूसरे बच्चे को जन्म देने में सक्षम नहीं हो सकी हालांकि वह उन्हें फ्रीज रखने के लिए प्रति वर्ष 1,000 डॉलर का शुल्क देती रही.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें