Advertisement

WhatsApp में आया नया सेफ्टी फीचर, अब तुरंत मिलेगा स्कैम अलर्ट

WhatsApp का नया Scam Alert फीचर उन सभी यूज़र्स के लिए राहत भरा है, जिन्हें अक्सर अनजाने ग्रुप्स में जोड़ा जाता है. अब आप बिना किसी डर के ऐसे ग्रुप्स को पहचानकर खुद को सुरक्षित रख सकते हैं. WhatsApp का मकसद है कि उसका हर यूज़र सुरक्षित, जागरूक और जानकारीपूर्ण रहे, और यह नया फीचर इसी दिशा में एक मजबूत कदम है.

Image Credit: WhatsApp

Scam Alert: WhatsApp लगातार अपने प्लेटफॉर्म को सुरक्षित बनाने की कोशिश में जुटा हुआ है. इसी दिशा में कंपनी ने एक नया और बेहद जरूरी फीचर पेश किया है जिसका नाम है "Scam Alert". यह फीचर खासतौर पर WhatsApp ग्रुप्स में होने वाले फ्रॉड से बचाने के लिए लाया गया है.

क्या है Scam Alert फीचर और कैसे करेगा काम?

अब जब कोई यूज़र ऐसे WhatsApp ग्रुप में जोड़ा जाएगा, जहां से उसे जोड़ने वाला व्यक्ति उसकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं है, तो WhatsApp एक अलर्ट नोटिफिकेशन भेजेगा.

  • इस नोटिफिकेशन में उस ग्रुप से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी होगी जैसे
  • ग्रुप में कितने सदस्य हैं
  • यूज़र के कॉन्टैक्ट्स में से कोई उस ग्रुप में मौजूद है या नहीं
  • ग्रुप कब बनाया गया था
  • इससे यूज़र को एक अंदाज़ा हो जाएगा कि ग्रुप कितना भरोसेमंद है या फिर वह किसी स्कैम का हिस्सा हो सकता है.

बिना चैट खोले भी छोड़ सकते हैं संदिग्ध ग्रुप

इस नए फीचर में एक और खास सुविधा जोड़ी गई है, अगर यूज़र को ग्रुप संदिग्ध लगे, तो वह बिना चैट खोले ही Leave Group (ग्रुप छोड़ें) का ऑप्शन चुन सकता है.
साथ ही, WhatsApp कुछ सिक्योरिटी टिप्स भी दिखाएगा ताकि यूज़र जान सकें कि उन्हें आगे क्या करना चाहिए.
अगर यूज़र चाहे, तो वो चैट खोलकर बातचीत भी कर सकता है, लेकिन यह पूरी तरह उसकी मर्ज़ी पर निर्भर होगा.

 क्यों था यह फीचर जरूरी?

आजकल स्कैमर्स कई तरह की फ्रॉड स्कीम्स और इन्वेस्टमेंट स्कैम के लिए WhatsApp ग्रुप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं.
वे लोगों को पहले ग्रुप में जोड़कर भरोसा दिलाते हैं, फिर उन्हें फर्जी ऐप्स या वेबसाइट्स पर पैसे लगाने के लिए उकसाते हैं.
कई लोग ऐसे स्कैम का शिकार हो चुके हैं, इसलिए WhatsApp ने यह जरूरी कदम उठाया है ताकि यूज़र्स को पहले ही चेतावनी मिल सके.

 डायरेक्ट मैसेज के लिए भी आएगा Scam Alert

WhatsApp अभी एक और नए फीचर पर काम कर रहा है, जो व्यक्तिगत चैट्स (Direct Messages) के लिए होगा.
अगर किसी अनजान नंबर से मैसेज आता है और वह संदिग्ध लगता है, तो WhatsApp यूज़र को एक चेतावनी नोटिफिकेशन देगा. यह सुविधा अभी डेवलपमेंट में है लेकिन जल्द ही इसे भी रोलआउट किया जा सकता है.

स्कैम करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई

  • WhatsApp केवल अलर्ट भेजने तक सीमित नहीं है, बल्कि वह फ्रॉड में शामिल अकाउंट्स को ब्लॉक करने में भी तेजी से काम कर रहा है.
  • Meta की जून 2025 की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp ने भारत में 98 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को बैन किया है.
  • इन अकाउंट्स पर फर्जीवाड़ा, अफवाह फैलाने या नियमों के उल्लंघन जैसे आरोप थे.

कैसे करता है WhatsApp निगरानी?

WhatsApp पर तीन-चरणीय सिक्योरिटी सिस्टम लागू है:

  • जब कोई नया अकाउंट बनाया जाता है
  • जब मैसेज भेजा जाता है
  • और जब यूज़र कोई रिपोर्ट या फीडबैक भेजते हैं
  • इस सिस्टम की मदद से WhatsApp संदिग्ध गतिविधियों की पहचान करता है और ज़रूरत पड़ने पर एक्शन लेता है.

यूज़र की सुरक्षा अब और मजबूत

WhatsApp का नया Scam Alert फीचर उन सभी यूज़र्स के लिए राहत भरा है, जिन्हें अक्सर अनजाने ग्रुप्स में जोड़ा जाता है. अब आप बिना किसी डर के ऐसे ग्रुप्स को पहचानकर खुद को सुरक्षित रख सकते हैं. WhatsApp का मकसद है कि उसका हर यूज़र सुरक्षित, जागरूक और जानकारीपूर्ण रहे, और यह नया फीचर इसी दिशा में एक मजबूत कदम है. 

Advertisement

Advertisement

LIVE
अधिक →