Advertisement

नेपाल में तख्तापलट के बीच वायरल हो रहा स्कूली बच्चे का जोशीला भाषण, गिनाईं देश की असली 'बीमारियां', ध्यान दे देते ओली तो बच जाती सत्ता!

नेपाल के मौजूदा तख्तापलट के बीच एक क्लिप जमकर शेयर की जा रही है. ये वीडियो किसी बड़े नेता का नहीं, बल्कि एक स्कूली बच्चे का है. इस बच्चे का नाम है ओरा, जिसने अपने स्कूल के एनुअल प्रोग्राम में ऐसा भाषण दिया कि अब फिर से वायरल होने लगा है.

Created By: केशव झा
10 Sep, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
07:58 PM )
नेपाल में तख्तापलट के बीच वायरल हो रहा स्कूली बच्चे का जोशीला भाषण, गिनाईं देश की असली 'बीमारियां', ध्यान दे देते ओली तो बच जाती सत्ता!
Image: Screengrab

नेपाल की सड़कों पर जिस तरह जेन-ज़ी पीढ़ी सरकार के खिलाफ हल्ला बोल रही है. संसद, राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री आवास, सबसे लग्जरी हिल्टन होटल, सब जलाने पर तुले हैं. देश में शांति की अपील और सेना प्रमुख की शांति की अपील के बीच एक बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

नेपाल में आदोलन के बीच वायरल हो रहा ओरा का वीडियो

इस बच्चे की एक पुरानी बात नेपाल के मौजूदा तख्तापलट के बीच जमकर शेयर की जा रही है. ये वीडियो किसी बड़े नेता का नहीं, बल्कि एक स्कूल के बच्चे का है. इस बच्चे का नाम है ओरा, जिसने अपने स्कूल के एनुअल प्रोग्राम में ऐसा भाषण दिया कि अब फिर से वायरल होने लगा है.

वीडियो की शुरुआत में ओरा का अंदाज़ बिलकुल किसी बड़े नेता जैसा दिखता है. वह कहता है – “मेरे भीतर एक नया नेपाल बनाने का सपना जल रहा है. उम्मीद और जुनून की आग है, लेकिन दिल भारी है क्योंकि यह सपना दूर होता जा रहा है.” सुनने वालों को लगा जैसे बच्चा नहीं, कोई आंदोलनकारी नेता बोल रहा हो.

जैसे-जैसे वह बोलता गया, उसका जोश और बढ़ता गया. उसने कहा- “नेपाल हमारी मां है. उसने हमसे बदले में क्या मांगा? सिर्फ ईमानदारी, मेहनत और योगदान. लेकिन हम कर क्या रहे हैं?” इस मासूम सवाल ने भीड़ को सोचने पर मजबूर कर दिया.

स्कूली बच्चे ने उंगली पर गिना दी नेपाल की समस्या

इसके बाद ओरा ने सीधे-सीधे देश की बीमारियों, समस्याओं और चुनौतियों पर उंगली पर गिना डाली. उसने कहा-“हम बेरोजगारी की जंजीरों में जकड़े हुए हैं, राजनीतिक दलों की चालों में फंसे हैं. भ्रष्टाचार का ऐसा जाल बुन दिया गया है जिसने हमारे भविष्य की रोशनी तक बुझा दी है.”

वायरल हो रहा वीडियो

और फिर आई ओरा की सबसे दमदार अपील. उसने कहा- “हम ही भविष्य की मशाल थामने वाले हैं. अगर हम खामोश रहे तो आवाज कौन उठाएगा? अगर हम इस देश को नहीं बनाएंगे तो कौन बनाएगा? हम वही आग हैं जो अंधेरे को खत्म करेगी. हम वही तूफान हैं जो अन्याय को बहाकर ले जाएगा.” अब सोचिए, जब स्कूल का बच्चा इतना जोशीला भाषण दे सकता है, तो सड़कों पर उतरे असली जेन-ज़ी युवा क्या-क्या कर सकते हैं. शायद यही वजह है कि नेपाल का यह पुराना वीडियो आज नए आंदोलन की पहचान बन गया है.

नेपाल में क्यों हो रहा है विरोध प्रदर्शन?

यह भी पढ़ें

ओरा का यह भाषण ऐसे समय में वायरल हो रहा है जब नेपाल में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, जिसका नेतृत्व मुख्यतः युवा कर रहे हैं. सरकार द्वारा स्थानीय स्तर पर पंजीकरण न कराने पर फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप सहित 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगाने के बाद यह विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ. कई लोग इस कार्रवाई को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला मान रहे हैं और इसने व्यापक आक्रोश को जन्म दिया है. प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़पें पहले ही जानलेवा हो चुकी हैं, इस सप्ताह की शुरुआत में कई युवा प्रदर्शनकारियों की जान चली गई. पुलिस के साथ झड़पों में 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और लगभग 200 लोग घायल भी हुए हैं. जन आक्रोश के कारण अंततः प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को इस्तीफा देना पड़ा और देश छोड़कर भागना पड़ा.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
अधिक
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें