iPhone यूजर्स के लिए WhatsApp का धमाका, अब जरूरी मैसेज कभी नहीं छूटेगा!
WhatsApp Features: यह फीचर उन लोगों के लिए बहुत काम का है जो दिनभर WhatsApp पर ढेरों मैसेज पाते हैं और कई बार जरूरी बातें भूल जाते हैं. चाहे ऑफिस मीटिंग हो, कॉलेज असाइनमेंट, कोई पर्सनल काम या ग्रुप चैट की जरूरी जानकारी अब आप रिमाइंडर लगाकर खुद को अलर्ट रख सकते हैं.
Follow Us:
WhatsApp आज के दौर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला मैसेजिंग ऐप बन चुका है, खासकर भारत जैसे देश में जहां करोड़ों लोग हर दिन इसका इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में WhatsApp लगातार अपने यूज़र्स के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है ताकि चैटिंग का अनुभव बेहतर हो सके. अब कंपनी ने iPhone यूज़र्स के लिए एक नया और बहुत काम का मैसेज रिमाइंडर फीचर लॉन्च किया है. इस फीचर से अब कोई जरूरी मैसेज आपकी बातों के बीच गुम नहीं होगा और न ही आपको कोई मीटिंग या डेडलाइन भूलने की चिंता होगी.
कैसे काम करता है ये नया मैसेज रिमाइंडर फीचर?
यह फीचर आपको किसी भी पर्सनल या ग्रुप चैट में आए मैसेज पर रिमाइंडर सेट करने की सुविधा देता है. मान लीजिए किसी दोस्त ने आपको कोई जरूरी काम बताया या बॉस ने कोई मीटिंग का टाइम भेजा आप चाहें तो उस मैसेज पर रिमाइंडर लगा सकते हैं, ताकि आप बाद में उसे याद रख सकें. iPhone यूज़र्स इस रिमाइंडर को 2 घंटे, 8 घंटे या 1 दिन के लिए सेट कर सकते हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि आप कस्टम डेट और टाइम भी चुन सकते हैं, यानी जब चाहें, जैसा चाहें, रिमाइंडर आपकी मर्ज़ी से लगेगा.
रिमाइंडर लगने के बाद क्या होगा?
जब आप किसी मैसेज पर रिमाइंडर सेट करते हैं, तो उस मैसेज के ऊपर एक छोटा घंटी का आइकन दिखाई देता है. यह इस बात का संकेत है कि उस मैसेज पर रिमाइंडर लगा हुआ है. जैसे ही सेट किया गया टाइम पूरा होता है, WhatsApp आपको एक नोटिफिकेशन भेजता है, जिसमें उस मैसेज का टेक्स्ट, मीडिया (अगर कोई है), और वह चैट भी दिखाई देती है जिसमें वो मैसेज था. इससे आपको तुरंत समझ आ जाता है कि किस बात की याद दिलाई गई है. रिमाइंडर पूरी होने के बाद ऑटोमैटिकली हट भी जाता है, जिससे आपकी चैट साफ बनी रहती है.
अभी सिर्फ iPhone यूज़र्स के लिए
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक यह फीचर फिलहाल iOS ऐप के वर्जन 25.25.74 पर केवल कुछ यूज़र्स को ही मिला है. यानी यह एक तरह से ट्रायल स्टेज में है. लेकिन आने वाले हफ्तों में यह फीचर ज्यादा iPhone यूज़र्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा. Android यूज़र्स के लिए भी यह जल्द आने की उम्मीद है.
किसके लिए है सबसे ज़्यादा काम का?
यह फीचर उन लोगों के लिए बहुत काम का है जो दिनभर WhatsApp पर ढेरों मैसेज पाते हैं और कई बार जरूरी बातें भूल जाते हैं. चाहे ऑफिस मीटिंग हो, कॉलेज असाइनमेंट, कोई पर्सनल काम या ग्रुप चैट की जरूरी जानकारी अब आप रिमाइंडर लगाकर खुद को अलर्ट रख सकते हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement