20 साल के लड़के ने बना लिया अपना अलग देश, खुद को घोषित किया राष्ट्रपति; जानें कितने हैं नागरिक और क्या है इसका नाम
एक 20 साल के लड़के ने 400 लोगों के साथ एक नया देश बना दिया और यहां का राष्ट्रपति बन गया. इस शख्स का नाम है डैनियल जैक्सन जिसने क्रोएशिया और सर्बिया के बीच एक विवादित जमीन पर Free Republic of Verdis नाम से एक माइक्रोनेशन (छोटा देश) बना लिया है.
Follow Us:
क्या आपने कभी सोचा है कि आप अपना खुद का देश बना सकते हैं? सुनने में अजीब लगता है ना? लेकिन एक 20 साल के लड़के ने ये करके दिखाया है! ब्रिटेन का रहने वाला डैनियल जैक्सन नाम का ये लड़का अब खुद को एक देश का राष्ट्रपति मानता है. उसने क्रोएशिया और सर्बिया के बीच एक विवादित जमीन पर Free Republic of Verdis नाम से एक माइक्रोनेशन (छोटा देश) बना लिया है. इस देश का खुद का झंडा है, एक कैबिनेट (मंत्रिमंडल) है, अपनी करंसी है और करीब 400 लोग इसके नागरिक भी बन चुके हैं.
ये जगह डेन्यूब नदी के किनारे एक छोटा-सा जंगल है, जिसकी साइज 125 एकड़ से भी कम है. इसे "Pocket 3" के नाम से जाना जाता है. डैनियल को ये जगह तब मिली जब उन्होंने देखा कि इस ज़मीन पर ना क्रोएशिया और ना ही सर्बिया का कोई कानूनी दावा है. उन्होंने अपने देश के लिए एक ऑफिशियल वेबसाइट भी बना दी है.
डैनियल जैक्सन ने कहा है, “माइक्रो नेशन वेर्डिस एक ऐसा विचार था, जो मुझे 14 साल की उम्र में आया था. यह बस कुछ दोस्तों के साथ एक छोटा सा प्रयोग था. हम सभी ने कुछ क्रेज़ी बनाने का सपना देखा था.”
कौन है डैनियल जैक्सन?
न्यूज एजेंसी SWNS की रिपोर्ट के मुताबिक, जैक्सन जो असल में ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले हैं, उन्होंने 30 मई 2019 को Free Republic of Verdis की आज़ादी का ऐलान किया था. इस जगह को नक्शों में “Pocket Three” के नाम से जाना जाता है. जैक्सन का कहना है कि अब ये दुनिया का दूसरा सबसे छोटा देश बन गया है, वेटिकन सिटी के बाद. जैक्सन पेशे से एक डिजिटल डिजाइनर हैं. वो Roblox पर वर्चुअल दुनिया (virtual world) बनाते हैं और वहीं से उनकी कमाई होती है. उन्होंने कहा, “जब मैं 18 साल का था तब हमने कुछ कानून और एक झंडा बनाकर वेर्डिस को हकीकत बनाना शुरू किया. अब हमने एक सरकार बना ली है और हमारे पास एक शानदार मंत्रिमंडल है.” वेर्डिस की आधिकारिक भाषाएं अंग्रेज़ी, क्रोएशियाई और सर्बियाई हैं, और यह छोटा राष्ट्र अपनी मुद्रा के रूप में यूरो का इस्तेमाल करता है. दिलचस्प बात ये है कि वेर्डिस तक पहुंचने का एकमात्र रास्ता नाव है — और वो भी सिर्फ क्रोएशिया के ओसियेक शहर से.
जैक्सन को करना पड़ा मुश्किलों का सामना
हालांकि वहां बसना इतना आसान नहीं है. जैक्सन को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. अक्टूबर 2023 में क्रोएशियाई पुलिस ने जैक्सन और वहां रहने की कोशिश कर रहे कई लोगों को हिरासत में ले लिया. बाद में उन्हें देश से निकाल दिया गया और क्रोएशिया में आने पर आजीवन बैन लगा दिया गया.
जैक्सन ने कहा, “उन्होंने हमें निर्वासित कर दिया, लेकिन कोई कारण नहीं बता सके कि क्यों. उन्होंने कहा कि हम मातृभूमि की सुरक्षा के लिए खतरा थे.” अब जैक्सन अपने ‘छोटे से स्वघोषित देश‘ से “निर्वासित” होकर वहां की सरकार को संचालित कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “हमें क्रोएशियाई अधिकारियों के साथ बहुत सारी समस्याएं हुई हैं, लेकिन हम भविष्य में उनके साथ अच्छे संबंध चाहते हैं.”
इतना ही नहीं, क्रोएशिया से प्रतिबंधित होने के बावजूद, वह वेर्डिस तक पहुंच के अधिकार की वकालत करते हैं और उन्हें उम्मीद है कि एक दिन वे वहां रहने के लिए लौटेंगे. उन्होंने कहा, “अगर सफल होता हूं, तो मैं अपनी पद से हट जाऊंगा और चुनाव कराऊंगा. मुझे सत्ता में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं है… मैं बस एक सामान्य नागरिक बनना चाहता हूं. यह आंखें खोलने वाला रहा है और मुझे अपनी उपलब्धि पर काफी गर्व है.”
सिर्फ चार लोगों के साथ हुई थी शुरूआत
बता दें कि वेर्डिस की शुरुआत सिर्फ 4 लोगों के साथ हुई थी, लेकिन अब इस माइक्रोनेशन के 400 से ज़्यादा आधिकारिक नागरिक हैं. हजारों लोग यहां बसने में दिलचस्पी दिखा चुके हैं. वेर्डिस के नागरिकों को एक पासपोर्ट भी दिया जाता है, लेकिन जैक्सन ने साफ कहा है कि इसे इंटरनेशनल ट्रैवल के लिए इस्तेमाल न करें. फिर भी, कुछ लोगों ने अपने वेर्डिसियन पासपोर्ट का इस्तेमाल दूसरे देशों में एंट्री के लिए किया है.
यह भी पढ़ें
जैक्सन ने बताया, “यह एक बहुत छोटा देश है, इसलिए हमें सावधान रहना होगा कि हम किसे अंदर आने दें.” उन्होंने कहा, “लोगों को मंजूरी देते समय, हम इन-डिमांड कौशल देखते हैं जैसे चिकित्सा या पुलिसिंग में अनुभव.” बढ़ती पर्शानियों और समस्याओं के बावजूद, जैक्सन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि एक दिन वो अपने स्वघोषित देश जरूर आएंगे. उन्होंने कहा, “क्रोएशिया जमीन पर दावा नहीं करता, इसलिए हमारे पास इसे हासिल करने का एक अच्छा मौका है. यूं वेर्डिस में हर तरफ जंगल ही जंगल है, लेकिन यहां रहना जादुई अहसास दिलाता है.”
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें