जब ऊपर थी प्लेन की नोज तो कैसे हो गया क्रैश? अहमदाबाद विमान हादसे की ये हो सकती है मुख्य वजह, एक्सपर्ट ने बताए संभावित कारण
गुजरात के अहमदाबाद में एअर इंडिया का यात्री विमान क्रैश हो गया है. यह विमान हादसा अहमदाबाद के मेघानी नगर में हुआ है. जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद एयरपोर्ट से प्लेन के टेक ऑफ करने के तुरंत बाद यह हादसा हुआ. अब बड़ा सवाल उठ रहा है कि कि जब हादसे के वक्त प्लेन की नोज ऊपर थी तो विमान क्रैश कैस हो गया. इसके अलावा ऐसे ही कई बड़े सवाल हैं, जिनका जवाब जानने के लिए हमने एविएशन एक्सपर्ट विष्णु सुल्तानियॉ से बात की. विष्णु सुल्तानियॉ ने बहुत ही बारीकी और तकनीकी आधार पर बताया कि इस विमान के क्रैश होने के पीछे क्या-क्या संभावित कारण हो सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस मामले में जो जानकारी सामने आएगी उसमें सबसे महत्वपूर्ण है 'ब्लैक बॉक्स'. आखिर केसरिया रंग के इस ब्लैक बॉक्स से किस तरह का डेटा मिलता है और हादसे की जांच में ये कैसे मदद करेगा.