Advertisement

LinkedIn Users Alert: कंपनी के फैसले से खतरे में आया आपका डेटा, जानिए क्या है ये पूरा मामला

LinkedIn के मुताबिक, प्रोफाइल, वर्क हिस्ट्री, एजुकेशन डिटेल्स, पोस्ट और कमेंट्स जैसे डेटा का इस्तेमाल किया जाएगा. हालांकि कंपनी ने साफ किया है कि प्राइवेट मैसेजेस पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे और उन्हें किसी भी तरह से साझा नहीं किया जाएगा.

26 Sep, 2025
( Updated: 26 Sep, 2025
11:55 PM )
LinkedIn Users Alert: कंपनी के फैसले से खतरे में आया आपका डेटा, जानिए क्या है ये पूरा मामला
LinkedIn

जॉब सर्च के लिए पूरी दुनिया में LinkedIn सबसे बड़ा प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म माना जाता है. लेकिन जल्द ही कंपनी ऐसा बदलाव करने जा रही है जो यूजर्स की प्राइवेसी पर सवाल खड़ा कर सकता है. दरअसल, LinkedIn ने घोषणा की है कि 3 नवंबर से इसकी प्राइवेसी पॉलिसी में बड़े बदलाव लागू होंगे. इन बदलावों के तहत, Microsoft को यूजर्स का डेटा इस्तेमाल करने की अनुमति मिलेगी, जिसे न सिर्फ AI मॉडल्स को ट्रेन करने बल्कि पर्सनलाइज़्ड विज्ञापन दिखाने के लिए भी उपयोग किया जाएगा.

LinkedIn के मुताबिक, प्रोफाइल, वर्क हिस्ट्री, एजुकेशन डिटेल्स, पोस्ट और कमेंट्स जैसे डेटा का इस्तेमाल किया जाएगा. हालांकि कंपनी ने साफ किया है कि प्राइवेट मैसेजेस पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे और उन्हें किसी भी तरह से साझा नहीं किया जाएगा.

पॉलिसी अपडेट में हुए दो बड़े बदलाव

इस बदलाव में दो महत्वपूर्ण हिस्से शामिल हैं- 
पहला- इसमें यूज़र्स की एक्टिविटी और जानकारी को कंटेंट-जनरेटिंग AI मॉडल्स को बेहतर बनाने में लगाया जाएगा. 
दूसरा- Microsoft और उसके पार्टनर्स को यूज़र डेटा का एक्सेस मिलेगा जिससे विज्ञापन और भी व्यक्तिगत बनाए जा सकें.

Opt-Out की क्या है प्रक्किया?

LinkedIn ने यूज़र्स को Opt-Out का विकल्प दिया है, ताकि वे चाहें तो अपना डेटा AI ट्रेनिंग और पर्सनलाइज़्ड विज्ञापनों के लिए इस्तेमाल होने से रोक सकें. यूज़र्स कभी भी अपनी सहमति वापस ले सकते हैं. हालांकि, ध्यान देने वाली बात है कि 3 नवंबर से पहले साझा किया गया डेटा तब तक AI ट्रेनिंग में इस्तेमाल होता रहेगा, जब तक आप Opt-Out नहीं करते.

AI ट्रेनिंग से बाहर निकलने का ये है तरीका

- सबसे पहले LinkedIn अकाउंट खोलें और Settings & Privacy में जाएं.
- इसके बाद Data Privacy सेक्शन चुनें.
- यहां पर How LinkedIn uses your data पर क्लिक करें.
- बाद में Data for Generative AI improvement ऑप्शन को बंद (Toggle Off) करें.

डिफॉल्ट रूप से यह ऑप्शन ऑन रहता है. इसे बंद करने से LinkedIn की AI सुविधाएं बंद नहीं होंगी, बस आपका निजी डेटा ट्रेनिंग के लिए उपयोग नहीं होगा.

विज्ञापनों के लिए डेटा शेयरिंग रोकने का जानिए तरीका

- सबसे पहले अपने LinkedIn अकाउंट की Settings में जाएं.
- इसके बाद Advertising Data सेक्शन खोलें.
फिर वहां मौजूद डिफॉल्ट ऑन ऑप्शन को बंद करें ताकि आपका डेटा पर्सनलाइज़्ड विज्ञापनों के लिए Microsoft को न दिया जाए.

किन देशों में लागू होगी ये नई पॉलिसी?

यह बदलाव फिलहाल केवल EU, EEA, UK, स्विट्ज़रलैंड, कनाडा और हांगकांग में लागू होगा. अमेरिका और बाकी अधिकांश देशों में Microsoft के साथ विज्ञापन डेटा शेयरिंग अपडेट लागू रहेगा. हालांकि, EU, UK और स्विट्ज़रलैंड में कड़े प्राइवेसी कानूनों के चलते यह नियम वहां लागू नहीं होगा.

LinkedIn का यह कदम कोई नया प्रयोग नहीं है. Google पहले से ही अपने Gemini मॉडल के लिए यूज़र डेटा का इस्तेमाल करता है, जबकि Meta (Facebook और Instagram) भी अपनी AI ट्रेनिंग के लिए यूज़र्स की जानकारी का उपयोग करता है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें