भारत में ओपनएआई का बड़ा तोहफा, अब 'ChatGPT Go' मिलेगा एक साल के लिए फ्री
OpenAI का यह कदम भारतीय टेक कम्युनिटी के लिए एक बड़ा अवसर है. अब देश के छात्र, डेवलपर्स और क्रिएटिव प्रोफेशनल्स ChatGPT Go के ज़रिए बिना किसी खर्च के एआई की दुनिया को और गहराई से समझ सकेंगे.
Follow Us:
दुनिया भर में मशहूर एआई चैटबॉट ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI ने भारतीय यूजर्स के लिए एक शानदार तोहफा दिया है. कंपनी ने घोषणा की है कि भारत के सभी यूजर्स को अब ‘ChatGPT Go’ एक साल के लिए बिलकुल मुफ्त इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा. यह ऑफर 4 नवंबर 2025 से साइन अप करने वाले नए यूजर्स के लिए होगा और यह एक लिमिटेड टाइम प्रमोशनल ऑफर है. मतलब, जो यूजर 4 नवंबर से पहले या उस दिन ChatGPT Go के लिए साइन अप करेंगे, उन्हें यह सर्विस पूरे एक साल तक बिना किसी शुल्क के मिलेगी.
बेंगलुरु में पहला ‘डेव-डे एक्सचेंज’ इवेंट
OpenAI ने बताया कि यह ऑफर भारत में होने वाले उसके पहले बड़े इवेंट ‘डेव-डे एक्सचेंज’ के जश्न के मौके पर दिया जा रहा है. यह कार्यक्रम 4 नवंबर को बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा. इस इवेंट के ज़रिए कंपनी भारतीय डेवलपर्स, छात्रों और टेक्नोलॉजी प्रेमियों से सीधा जुड़ने की कोशिश कर रही है.
ChatGPT के वाइस प्रेसिडेंट का बयान
OpenAI के वाइस प्रेसिडेंट और हेड निक टर्ली ने कहा - “ChatGPT Go लॉन्च करने के बाद हमने अपने यूजर्स में जो क्रिएटिविटी और अपनापन देखा, वह वाकई प्रेरणादायक है. भारत में अपने पहले Dev-Day इवेंट से पहले हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा भारतीय यूजर एडवांस एआई का इस्तेमाल कर सकें. इसी मकसद से ChatGPT Go को एक साल के लिए फ्री में उपलब्ध करवाया जा रहा है.” उन्होंने आगे कहा कि वे यह देखने के लिए उत्साहित हैं कि भारतीय यूजर्स इस टूल से क्या नई चीजें सीखते और बनाते हैं.
क्या है ‘ChatGPT Go’?
ChatGPT Go ओपनएआई की एक सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस है, जिसे इस साल अगस्त में भारत में लॉन्च किया गया था. यह सर्विस उन लोगों के लिए बनाई गई थी जो ChatGPT के एडवांस फीचर्स का कम कीमत में एक्सेस चाहते थे.
- इस पेड वर्जन में यूजर्स को कई अतिरिक्त सुविधाएं मिलती हैं
- ज्यादा मैसेज भेजने की लिमिट
- अधिक इमेज जनरेट करने की सुविधा
- फाइल और फोटो अपलोड करने की क्षमता
- ज्यादा मेमोरी स्टोरेज
- इन फीचर्स की वजह से ChatGPT Go खासतौर पर प्रोफेशनल्स, स्टूडेंट्स और डेवलपर्स के बीच काफी लोकप्रिय हो गया है.
भारत बना ChatGPT का दूसरा सबसे बड़ा बाजार
ओपनएआई के मुताबिक, ChatGPT Go के लॉन्च के बाद भारत में इसके पेड यूजर्स की संख्या पहले ही महीने में लगभग दोगुनी हो गई थी. आज भारत ChatGPT का दूसरा सबसे बड़ा और सबसे तेजी से बढ़ता हुआ बाजार है.देशभर में करोड़ों लोग हर दिन ChatGPT का इस्तेमाल पढ़ाई, प्रोजेक्ट बनाने, समस्याओं को हल करने और नई चीजें सीखने के लिए करते है. इससे यह साबित होता है कि भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर लोगों की दिलचस्पी कितनी तेजी से बढ़ रही है.
क्यों खास है यह ऑफर?
OpenAI का यह फैसला भारतीय यूजर्स के लिए बड़ी राहत की तरह है. जहां दूसरे देशों में ChatGPT Go के लिए भुगतान करना पड़ता है, वहीं भारत में यूजर्स इसे एक साल तक मुफ्त में इस्तेमाल कर सकेंगे. यह कदम भारत में एआई की पहुंच बढ़ाने, नए टैलेंट को प्रोत्साहन देने और लोगों को तकनीक से जोड़ने के लिए उठाया गया है.
एआई सीखने का सुनहरा मौका
OpenAI का यह कदम भारतीय टेक कम्युनिटी के लिए एक बड़ा अवसर है. अब देश के छात्र, डेवलपर्स और क्रिएटिव प्रोफेशनल्स ChatGPT Go के ज़रिए बिना किसी खर्च के एआई की दुनिया को और गहराई से समझ सकेंगे.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement