Advertisement

इन 6 टिप्स से ऐसे लगाएं रूम में Hidden Camera का पता

आप सोच रहे होंगे कि हिडन कैमरा कैसे चेक किया जाए? रूम में मौजूद हिडन कैमरा को आप आसानी से स्मार्टफोन के कैमरा से देख सकते हैं। ये सही समय है कि आप अपने स्मार्टफोन के स्मार्ट फीचर्स को बेहतर तरीके से इस्तेमाल करें। आइए जानते हैं कुछ आसान ट्रिक्स।

31 Aug, 2024
( Updated: 06 Dec, 2025
09:23 PM )
इन 6 टिप्स से ऐसे लगाएं रूम में Hidden Camera का पता
हम जब भी अक्सर किसी होटल या फिर ट्रायल रूम में जाते हैं तो वहां हमें सेफ्टी का ख्याल सबसे पहले आता है। क्योंकि आजकल कई जगहों से हिडन कैमरे मिलने के मामले सामने आए हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनी सेफ्टी को लेकर परेशान है तो हम आपको बताते है कि आप कैसे चेक करें कि उस रूम में कैमरा है या नही। दरअसल आपके स्मार्टफोन में ऐसे फीचर्स होते हैं, जो इसमें आपकी मदद कर सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ आसान और कारगर ट्रिक्स के बारे में।

1. स्मार्टफोन का कैमरा यूज करें
हिडन कैमरे आमतौर पर इन्फ्रारेड लाइट्स का इस्तेमाल करते हैं, जिन्हें नंगी आंखों से देख पाना मुश्किल होता है। स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा (जो आमतौर पर इन्फ्रारेड फिल्टर के बिना आता है) इन लाइट्स को डिटेक्ट कर सकता है। कैमरा ऐप खोलें और कमरे में चारों ओर देखें। अगर कहीं ब्लिंक करती लाइट दिखाई दे रही है, तो वो छुपा हुआ कैमरा हो सकता है।

2. इलेक्ट्रिकल एप्लाइंसेज को चेक करें
छुपे हुए कैमरे अक्सर पावर सोर्स के आसपास होते हैं। इलेक्ट्रिकल उपकरण जैसे टीवी, चार्जिंग पोर्ट्स, या किसी अन्य इलेक्ट्रिकल डिवाइस के आसपास की जगह को अच्छे से चेक करें। अगर कोई एक्स्ट्रा वायर या ब्लिंक करती लाइट दिखाई दे, तो सतर्क हो जाएं।

3. फायर अलार्म और स्मोक डिटेक्टर्स
होटल रूम में फायर अलार्म और स्मोक डिटेक्टर कैमरा छुपाने के सबसे कॉमन स्पॉट्स हैं। इन डिवाइस को ध्यान से चेक करें। अगर कोई छोटा होल या लाइट दिखाई दे, तो यह हिडन कैमरा हो सकता है।

4. फर्नीचर और सजावट की जांच करें
दरवाजे के नॉब्स, ड्रावर के हैंडल्स, और परदों के रोड्स में भी कैमरे छुपे हो सकते हैं। इन जगहों को अच्छे से चेक करना न भूलें। छोटे लेंस या किसी तरह की असमानता को पकड़ने की कोशिश करें।

5. लाइट्स ऑफ करके लेंस ढूंढें
अगर आपको ब्लिंक करती लाइट नहीं दिख रही, तो कमरे की सभी लाइट्स बंद कर दें और अंधेरे में स्मार्टफोन की फ्लैशलाइट या टॉर्च का इस्तेमाल करके किसी रिफ्लेक्टिव सरफेस को स्पॉट करें। कैमरे का लेंस अक्सर लाइट के साथ चमकता है और इसे अंधेरे में स्पॉट करना आसान होता है।

6. वॉलब्रैकेट्स और पेंटिंग्स
कमरे की दीवारों पर लगी पेंटिंग्स और वॉल ब्रैकेट्स भी हिडन कैमरा रखने के पॉपुलर स्पॉट्स होते हैं। इन चीजों को हिला कर चेक करें और अगर कोई असामान्य चीज़ दिखती है तो सतर्क हो जाएं।

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें