'दोस्ती का ऑफर, इंदौर बुलाया', MP के डांसिंग कॉप पर महिला का आरोप, VIDEO वायरल
एमपी के डांसिंग कॉप रंजीत सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उन पर अब एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह यह कहती हुई नजर आ रही हैं कि उन्होंने दोस्ती का ऑफर दिया. साथ ही, इंदौर भी बुलाया.
Follow Us:
इंदौर के मशहूर डांसिंग कॉप हवलदार रंजीत सिंह को कौन नहीं जानता. ट्रैफिक ड्यूटी के दौरान उनके अनोखे डांस स्टेप्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर स्टार बना दिया था. लेकिन इस बार रंजीत सिंह चर्चा में अपने डांस की वजह से नहीं, बल्कि एक सोशल मीडिया विवाद के कारण हैं. राधिका सिंह नाम की युवती ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल कर उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जहां उन्होंने वीडियो में कहा है कि रंजीत ने उनसे दोस्ती की बात कही. साथ ही, इंदौर भी बुलाया.
राधिका सिंह नाम की लड़की ने लगाए गंभीर आरोप
राधिका सिंह नाम की एक लड़की ने इंस्टाग्राम पर वीडियो डालकर ट्रैफिक पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए. राधिका ने कहा कि 'रंजीत ने उसे दोस्ती का ऑफर दिया. इंदौर आने के लिए कहा और यहां तक कि फ्लाइट की टिकट और रूकने तक का इंतजाम करने की बात कही. लड़की के मुताबिक, यह सब सुनकर उसे अच्छा नहीं लगा. उसने साफ शब्दों में कहा 'मुझे इस तरह की दोस्ती नहीं चाहिए, वह अपनी हद में रहें.' यह बयान सामने आते ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और चर्चा का मुद्दा बन गया.
इंदौर के सबसे चर्चित डांसिंग ट्रेफिक कॉप रणजीत सिंह उलझे। महिला को इंदौर आने के लिए होटल और फ्लाइट की टिकट करने का ऑफर दिया महिला ने लगाई लताड़ बोली शेम ऑन यू pic.twitter.com/hMZAWqnu3K
— SanjayGupta_Journalist (@sanjaygupta1304) September 17, 2025
रंजीत सिंह ने पेश की अपनी सफाई
आरोपों का सामना कर रहे रंजीत सिंह ने अपनी सफाई पेश की. उनका कहना है कि एक-डेढ़ साल पहले किसी लड़की ने उनसे कॉन्टैक्ट किया था. खुद को उनका बड़ा फैन बताते हुए उसने कहा था कि वह उन्हें ड्यूटी करते हुए लाइव देखना चाहती है. इस पर उन्होंने मजाकिया लहजे में जवाब दिया था कि 'अगर वह सच में आना चाहती हैं तो वे फ्लाइट और होटल की व्यवस्था कर देंगे.'रंजीत का दावा है कि उनकी इस बातचीत को अब गलत तरीके से पेश किया जा रहा है.
लड़की पर मानहानि का कर सकते हैं केस
रंजीत सिंह का कहना है कि लगातार वीडियो और कॉल्स आने के चलते वह काफी परेशान हैं. उन्होंने साफ किया कि राधिका नाम की लड़की से न तो उनकी कोई जान-पहचान नहीं है और न ही कभी मुलाकात हुई है. उनका कहना है कि 'मैंने सालों की मेहनत के बाद इंदौर और देश का नाम रोशन किया है. ऐसी अफवाहें मेरी छवि खराब करने की कोशिश हैं.'
यह भी पढ़ें
रंजीत सिंह ने इस विवाद को गंभीरता से लेते हुए कहा कि वे साइबर क्राइम सेल और अपने वरिष्ठ अधिकारी राजेश दंडोतिया से जांच की मांग करेंगे. साथ ही उन्होंने यह भी संकेत दिया कि इस मामले में मानहानि का दावा करने पर भी विचार कर रहे हैं. फिलहाल सोशल मीडिया पर यह मामला तेजी से वायरल हो रहा है और लोग अपनी-अपनी राय रख रहे हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें