वोटिंग लिस्ट में धांधली पर लेगी रोक, घर-घर जाकर होगी मतदाता सूची की जांच, बिहार चुनाव से पहले चुनाव आयोग का बड़ा कदम
बिहार चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग बड़ा कदम उठाने जा रहा है. सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के मुताबिक इस बार घर-घर जाकर मतदाता सूची की जांच हो सकती है. इस पर निर्वाचन आयोग गहनता से विचार कर रहा है.

देश की राजनीति के लिहाज से सबसे अहम चुनावों में से एक, बिहार विधानसभा का चुनाव इस साल के अंत तक होने हैं. कहा जा रहा है कि अक्टूबर से नवंबर के अंत तक चुनाव से लेकर सरकार गठन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. इसके लिए तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है और प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से अपने प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है. इसी बीच भारत के निर्वाचन आयोग ने भी अभी से अपनी निर्वाचन से संबंधित तैयारियां शुरू कर दी हैं.
घर-घर जाकर होगी मतदाता सूची की जांच
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर चुनाव आयोग (ईसीआई) मतदाता सूची के पुनरीक्षण के दौरान घर-घर जाकर व्यापक सत्यापन अभियान चलाने पर विचार कर रहा है. यह कदम मतदाता सूचियों की स्पष्टता सुनिश्चित करने और फर्जी या अपात्र नामों को हटाने की दिशा में एक अहम प्रयास माना जा रहा है.
दूर होगी राजनीतिक दलों की चिंता!
चुनाव आयोग को लंबे समय से विभिन्न नागरिक संगठनों, राजनीतिक दलों और एजेंसियों की ओर से मतदाता सूची में नामों के अनुचित जोड़-घटाव को लेकर चिंता जताई जाती रही है. आयोग ने बार-बार यह स्पष्ट किया है कि केवल वैध और पात्र नागरिकों को ही मतदाता सूची में शामिल करना उसकी प्राथमिकता है.
भारत के संविधान का अनुच्छेद 326 और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 16 इस संबंध में मतदाता पंजीकरण की पात्रता और अपात्रता को स्पष्ट रूप से परिभाषित करते हैं.
क्यों जरूरत पड़ती है मतदाता सूची में बदलाव और जांच की आवश्यकता
चुनाव आयोग के अनुसार, मतदाता सूची के निरंतर अद्यतन की आवश्यकता कई कारणों से होती है. विवाह, नौकरी, शिक्षा या पारिवारिक कारणों से लोग लगातार एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित होते हैं. वर्ष 2024 में ही 46.26 लाख लोगों ने अपने पते में बदलाव किया, 2.32 करोड़ ने सुधार के लिए आवेदन दिया और 33.16 लाख ने पहचान पत्र बदलने का अनुरोध किया. मृतकों के नाम अक्सर परिवारजन द्वारा हटवाए नहीं जाते, जिससे सूची में त्रुटियां बनी रहती हैं. वहीं, 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले नए मतदाताओं का नाम जोड़ना और नाम, फोटो, पता आदि में सुधार करना भी शामिल है.
प्रति मतदान केंद्र 1200 मतदाताओं की होगी सीमा
निर्वाचन आयोग ने हाल ही में प्रति मतदान केंद्र मतदाताओं की सीमा 1,500 से घटाकर 1,200 कर दी है. साथ ही प्रयास है कि कोई भी मतदाता 2 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय न करे. विदेशी अवैध प्रवासियों की पहचान और नामों की छंटनी करना भी एक बड़ा टास्क होता है.
चुनाव आयोग ने बताया कि पूरी प्रक्रिया के दौरान राजनीतिक दलों को दावे, आपत्तियां और अपील दाखिल करने का पूरा अवसर दिया जाता है. फिर भी कुछ दल और समूह आरोप लगाते हैं कि मतदाता सूची में जानबूझकर हेराफेरी की जाती है.
2004 के बाद फिर शुरू होगी घर-घर जाकर गहन जांच की प्रक्रिया
ऐसी स्थिति में चुनाव आयोग एक बार फिर वर्ष 2004 के बाद घर-घर जाकर की जाने वाली गहन जांच प्रक्रिया को अपनाने की योजना बना रहा है. इस बार यह कवायद बिहार विधानसभा चुनाव से पहले की जाएगी, जिससे मतदाता सूची को एकदम स्पष्ट और सटीक बनाया जा सके.