शरद पवार ने देवेंद्र फडणवीस को बताया अद्वितीय, कहा- वो कभी थकते ही नहीं; उद्धव ठाकरे ने भी खुलकर की तारीफ
22 जुलाई को महाराष्ट्र की सीएम देवेंद्र फडणवीस का जन्मदिन है. इस दिन शरद पवार ने उन्हें "अद्वितीय" बताते हुए कहा, "उन्हें देखकर मन में सवाल उठता है — क्या वे कभी थकते नहीं?" वही उन्हें उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे ने भी शुभकामनाएं दीं.
Follow Us:
राजनीति में विपक्ष के नेता की तारीफ करना दुर्लभ होता है, लेकिन महाराष्ट्र में यह नज़ारा देखने को मिला. एनसीपी प्रमुख शरद पवार और शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की खुले मंच से तारीफ की. अवसर था फडणवीस का जन्मदिन. शरद पवार ने उन्हें "अद्वितीय" बताते हुए कहा, "उन्हें देखकर मन में सवाल उठता है — क्या वे कभी थकते नहीं?"
सियासी मतभेदों के बीच शरद पवार की यह सराहना बेहद अहम मानी जा रही है. 'महाराष्ट्र नायक' पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, "देवेंद्र फडणवीस की काम करने की स्पीड अद्वितीय है. उन्हें देखकर मन में सवाल उठता है — ये थकते कैसे नहीं?" उन्होंने आगे कहा कि फडणवीस ने जिस समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ महाराष्ट्र में नेतृत्व किया है, वह वाकई प्रशंसनीय है. यह टिप्पणी उस नेता की ओर से आई है, जिन्होंने दशकों तक महाराष्ट्र की राजनीति को दिशा दी है और जिनका अनुभव और दृष्टिकोण राज्य की सियासत में गहरी पैठ रखता है.
ईमानदार और बुद्धिमान नेता हैं देवेंद्र फडणवीस
शिवसेना (यूबीटी) के मुखिया उद्धव ठाकरे ने भी जन्मदिन की शुभकामनाओं के साथ एक खास संदेश दिया. उन्होंने कहा, देवेंद्र फडणवीस एक ईमानदार और बुद्धिमान नेता हैं. उन्हें भविष्य में राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी ज़िम्मेदारी दी जा सकती है. उनके बेटे आदित्य ठाकरे ने भी मराठी में शुभकामनाएं देते हुए लिखा, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को दिल से शुभकामनाएं.
यह भी पढ़ें
ये शुभकामनाएं हैं खास!
इस घटनाक्रम का महत्व इसलिए भी बढ़ जाता है क्योंकि यह ऐसे समय में सामने आया है जब एनसीपी और शिवसेना (उद्धव गुट) दोनों ही भाजपा के प्रखर आलोचक रहे हैं. इसके बावजूद, दोनों नेताओं ने राजनीतिक शिष्टाचार का परिचय देते हुए अपने विरोधी की उपलब्धियों की सराहना की. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह बयान भारतीय राजनीति में गरिमा और परिपक्वता का प्रतीक हैं. जिस दौर में राजनीतिक विमर्श अक्सर टकराव और कटुता से भरा होता है, वहां यह सकारात्मकता भविष्य के लिए एक नई दिशा का संकेत दे सकती है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें