Advertisement

झारखंड: धनबाद में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, 780 किलोग्राम पनीर सहित खोया, लड्डू और पेड़ा जब्त

धनबाद में खाद्य सुरक्षा विभाग ने नकली खाद्य पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. बिहार से आ रही बसों पर छापेमारी कर 750 किलो पनीर 80 किलो खोवा 25 किलो लड्डू और 25 किलो पेड़ा जब्त किए गए.

22 Jul, 2025
( Updated: 22 Jul, 2025
11:08 PM )
झारखंड: धनबाद में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, 780 किलोग्राम पनीर सहित खोया, लड्डू और पेड़ा जब्त

झारखंड में नकली पनीर और खोया का कारोबार बेखौफ चल रहा है.राज्य के खाद्य सुरक्षा विभाग ने जून और जुलाई में रांची, हजारीबाग, रामगढ़, दुमका और धनबाद में कार्रवाई कर नकली पनीर और खोया की बड़ी खेप जब्त की है.

780Kg पनीर समेत खोवा, लड्डू और पेड़ा जब्त

मंगलवार को धनबाद में फूड सेफ्टी विभाग ने पूजा टॉकीज चौक पर बिहार से आ रही बसों की जांच की.इस दौरान 780 किलो मिलावटी पनीर, 80 किलो खोया और 25 किलो पेड़ा-लड्डू जब्त किए गए.पनीर पर आयोडीन डालते ही वह काला पड़ गया.जांच में साफ हुआ कि पनीर और खोया में जहरीली मिलावट की गई थी.यह सिंथेटिक केमिकल और स्टार्च का साफ संकेत था, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है.

दो दिन पहले भी पुलिस ने भारी मात्रा में जब्त किया था पनीर और खोया

दो दिन पहले दुमका जिले में बासुकीनाथ के पास भी नकली पनीर की खेप पकड़ी गई थी.17 जुलाई को रांची के ओरमांझी में पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की थी.यहां 750 किलो नकली खोया, 150 किलो नकली पनीर और 200 किलो मुरब्बा जब्त किया गया था.यह सामग्री भी बिहार से झारखंड लाई जा रही थी.

17 जून को भी 4,000 किलो नकली पनीर पुलिस ने किया था जब्त

17 जून को हजारीबाग में नकली पनीर की सबसे बड़ी खेप पकड़ी गई थी.पुलिस और खाद्य विभाग ने 4,000 किलो नकली पनीर जब्त कर नष्ट कर दिया था.जांच में सामने आया कि यह पनीर बिहार के बख्तियारपुर और मनेर से लाया जा रहा था.इसे रांची, हजारीबाग और रामगढ़ में सप्लाई किया जाना था.

खाद्य विभाग की जांच में पता चला है कि नकली पनीर बनाने में सिंथेटिक दूध, वनस्पति घी, डिटर्जेंट और केमिकल का उपयोग किया जा रहा है.इन सामग्रियों का सेवन स्वास्थ्य पर गंभीर असर डाल सकता है और गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है.

इन सभी मामलों में खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम, 2006 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.हालांकि, हैरानी की बात यह है कि किसी भी मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.नकली खाद्य पदार्थ का परिवहन करने वाली बसों पर जुर्माना जरूर लगाया गया है.

यह भी पढ़ें

सूत्रों के मुताबिक, बिहार के बाढ़, वैशाली, बख्तियारपुर, सासाराम और आसपास के इलाकों में नकली पनीर और खोया बनाने का रैकेट सक्रिय है.यह रैकेट झारखंड और बिहार के विभिन्न शहरों में बड़ी मात्रा में नकली पनीर और खोया सप्लाई कर रहा है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें