'हमने एक जल्लाद को गिरफ्तार किया...', धर्मांतरण मामले पर गरजे CM योगी, कहा- राष्ट्र विरोधी-समाज विरोधी तत्वों को चकनाचूर कर देंगे
यूपी के साथ पूरे देश को हिला देने वाले बलरामपुर जिले के धर्मांतरण मामले पर बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि 'अभी आपने देखा होगा कि कैसे बलरामपुर में समाज विरोधी, राष्ट्रद्रोही कार्यों में लिप्त तत्वों के खिलाफ हमने कार्रवाई की. कैसे एक जल्लाद को हमने गिरफ्तार किया, जो हिंदू- बहन बेटियों के साथ खिलवाड़ करता था, उनकी सौदेबाजी करता था.'

यूपी के बलरामपुर जिले के धर्मांतरण रैकेट के सरगना की गिरफ्तारी के बाद योगी सरकार का एक्शन लगातार जारी है. हिंदू-बहन बेटियों को बहला फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने वाला मुख्य मास्टरमाइंड जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को शनिवार को एटीएस ने गिरफ्तार किया है. उसके साथ साथी महिला नसरीन को भी गिरफ्तार किया है, जो महिलाओं को अपने जाल में बहला -फुसलाकर बाबा के पास लाती थी. इस मामले पर सीएम योगी काफी सख्त नजर आ रहे हैं. अब तक उन्होंने इस धर्मांतरण मामले पर कई ऐसे बयान दिए हैं, जिसने आरोपी और धर्मांतरण की साजिश रचने वालों को हिला कर रख दिया है. इस बीच आजमगढ़ की एक रैली में पहुंचे सीएम योगी ने फिर से छांगुर बाबा को चेतावनी देते हुए कहा कि आपने देखा होगा. हमने एक जल्लाद को गिरफ्तार किया है. जो हिंदू-बहन बेटियों के साथ खिलवाड़ करता था. उनकी सौदेबाजी करता था. बता दें कि सीएम योगी एक वृक्षारोपण कार्यक्रम में पहुंचे थे, जहां उन्होंने वृक्षारोपण अभियान के तहत अपना संबोधन दिया और धर्मांतरण मामले पर भी अपनी बात कही.
'हमने एक जल्लाद को गिरफ्तार किया है'
यूपी के बलरामपुर जिले के धर्मांतरण मामले पर बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि 'अभी आपने देखा होगा कि कैसे बलरामपुर में समाज विरोधी, राष्ट्रद्रोही कार्यों में लिप्त तत्वों के खिलाफ हमने कार्रवाई की. कैसे एक जल्लाद को हमने गिरफ्तार किया, जो हिंदू- बहन बेटियों के साथ खिलवाड़ करता था, उनकी सौदेबाजी करता था.'
'कड़ी से कड़ी सजा दिलाएंगे'
यूपी के मुखिया ने आगे कहा कि 'ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्ती की जा रही है. हम किसी भी हाल में समाज को टूटने नहीं देंगे. राष्ट्र विरोधी, समाज विरोधी तत्वों को चकनाचूर करके ही रहेंगे. कानून के तहत कड़ी से कड़ी सजा दिलाएंगे.'
वृक्षारोपण कार्यक्रम में पहुंचे थे सीएम योगी
बुधवार को सीएम योगी ने यूपी के आजमगढ़ जिले में एक वृक्षारोपण कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इस खास मौके पर उन्होंने कहा कि 'वह धरती मां के स्वास्थ्य की भी रक्षा करेंगे. मां की स्मृतियों को भी जीवंत बनाएंगे. यह वृक्षारोपण कार्यक्रम इसी का परिणाम है. जो 8 वर्ष पहले अभियान हमने शुरू किया था. वह अब तक 204 करोड़ वृक्षारोपण तक पहुंच चुका है. आजमगढ़ में पिछली सरकार ने संकट खड़ा कर दिया था, लेकिन जब आज यहां का कोई नौजवान बाहर जाता है, तो देखने वालों की आंखें चमक जाती हैं.' सीएम योगी ने खनन माफिया और वन माफिया पर बोलते हुए कहा कि यहां इनके द्वारा अव्यवस्था फैलाई गई थी. न विकास होता था, ना वनाच्छादान होता था.
क्या है यूपी का धर्मांतरण मामला?
बता दें कि यूपी के बलरामपुर जिले के उतरौला क्षेत्र में कई वर्षों से हिंदू लड़कियों और महिलाओं के धर्मांतरण का खेल चल रहा था. जहां जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा अपने बेटे और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर अलग-अलग हिंदू जातियों की महिलाओं और बेटियों का धर्मांतरण कराता था. सभी महिलाओं की जाति के हिसाब से अलग-अलग रेट फिक्स थे. शनिवार को एटीएस ने मुख्य आरोपी छांगुर बाबा और उसकी सहयोगी नसरीन को गिरफ्तार किया है. वहीं उसकी करोड़ों की हवेली पर सीएम योगी का बुलडोजर भी गरजा है. फिलहाल इस मामले में कार्रवाई लगातार जारी है.