Advertisement

यूपी BJP के नए अध्यक्ष पंकज चौधरी ने CM योगी पर दिया बड़ा बयान, नियुक्ति के बाद पहला काम क्या करेंगे, खुद बताया

UP बीजेपी के नए मुखिया पकंज चौधरी ने CM योगी के काम की तारीफ करते हुए बड़ी बात कही. नामांकन के वक्त योगी आदित्यनाथ उनके साथ मौजूद थे.

उत्तर प्रदेश BJP को नया अध्यक्ष मिल गया है. पंकज चौधरी के हाथ में पार्टी की कमान है. 2027 में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होंगे. ऐसे में नए अध्यक्ष के सामने कई चुनौतियां भी हैं. वहीं, सवाल ये भी है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संग सियासी सामंजस्य का आकार क्या और कैसा होगा. नामांकन दाखिल करते ही पंकज चौौधरी ने CM योगी पर बड़ी बात कही. 

एक चैनल से बातचीत में BJP के नए मुखिया ने CM योगी पर बयान दिया. उन्होंने योगी आदित्यनाथ के काम की तारीफ की. पंकज चौधरी  ने घुसपैठियों के खिलाफ योगी की नीतियों की सराहना की. उन्होंने कहा, 'योगी आदित्यनाथ जो कार्यक्रम चला रहे हैं बांग्लादेशियों को बाहर करने का वह होना भी चाहिए. देश में कोई भी बाहरी आदमी नहीं होना चाहिए. हम पूरी तरह से उसका समर्थन करते हैं.'

UP में क्या होगी पंकज चौधरी की प्राथमिकता? 

वहीं, अध्यक्ष पद की कमान संभालने के साथ ही पंकज चौधरी सबसे पहले किस योजना पर काम करेंगे इसको लेकर भी उन्होंने जवाब दिया. उन्होंने कहा, आधिकारिक घोषणा के बाद केंद्रीय नेताओं विनोद तावड़े और पीयूष गोयल आधिकारिक जानकारी देंगे. इसके बाद ही आगे की योजना पर बात की जाएगी. मुझे जो जिम्मेदारी मिलेगी उसको मैं सही ढंग से निभाऊंगा. दरअसल, पकंज चौधरी UP बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए इकलौते उम्मीदवार हैं. उन्होंने CM योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया है, लेकिन आधिकारिक घोषणा रविवार यानी आज दोपहर 2 बजे होगी. 2027 में विधानसभा चुनावों को देखते हुए पंकज चौधरी की नियुक्ति काफी अहम है. 

कौन हैं पंकज चौधरी? 

पंकज चौधरी केंद्र में वित्त राज्य मंत्री हैं. वह UP की महराजगंज लोकसभा सीट से 7 बार के सांसद हैं. साल 1991 से लेकर 2024 तक सभी चुनावों में उन्होंने जीत हासिल की है. साल 1989 में उनका सियासी सफर नगर निगम गोरखपुर के पार्षद और उप सभापति चुने जाने के बाद शुरू हुआ था. जातीय समीकरण में भी वह फिट बैठते हैं. वह महज 27 साल की उम्र में पहली बार सांसद बने थे. पंकज चौधरी BJP के निष्ठावान और कर्मठ नेता माने जाते हैं. कार्यकर्ताओं के बीच पंकज चौधरी का मजबूत प्रभाव है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →