छांगुर बाबा का 'रात वाला' सच... कमरे से मिलीं शक्तिवर्धक गोलियां, विदेशी तेल और गुप्त CCTV कैमरे
यूपी एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए धर्मांतरण रैकेट के मास्टरमाइंड छांगुर बाबा के लखनऊ स्थित आलीशान ठिकाने की तलाशी में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. पुलिस को यहां से विदेशी ब्रांड्स के महंगे उत्पाद, पावर बूस्टर गोलियां, स्पेनिश तेल और गुप्त सीसीटीवी कैमरे मिले हैं.
1752048234.jpg)
यूपी एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए धर्मांतरण रैकेट के मास्टरमाइंड छांगुर बाबा के लखनऊ स्थित आलीशान ठिकाने की तलाशी में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. पुलिस को यहां से विदेशी ब्रांड्स के महंगे उत्पाद, पावर बूस्टर गोलियां, स्पेनिश तेल और गुप्त सीसीटीवी कैमरे मिले हैं. गौरतलब है कि छांगुर बाबा पर जबरन धर्मांतरण कराने और करीब 100 करोड़ रुपए के संदिग्ध लेन-देन का आरोप है. एटीएस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और अब तक की छानबीन में यह साफ होता जा रहा है कि बाबा का नेटवर्क और गतिविधियां बेहद संगठित और अंतरराष्ट्रीय स्तर की साजिश से जुड़ी हो सकती हैं.
विदेशी लाइफस्टाइल, सीक्रेट कैमरे और संदिग्ध सामान बरामद
उत्तर प्रदेश एटीएस ने जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की गिरफ्तारी के बाद लखनऊ स्थित उसकी आलीशान हवेली में छापेमारी की. इस छापेमारी ने कई हैरान कर देने वाले राज़ खोले हैं. पुलिस को वहां से पावर बूस्टर दवाएं, विदेशी ब्रांड के तेल, महंगे लग्ज़री प्रोडक्ट्स और गुप्त सीसीटीवी कैमरों का पता चला है.
जिसे लोग साधारण बाबा समझते थे, उसका रहन-सहन किसी विदेशी अरबपति से कम नहीं था. उसके ‘महलनुमा ठिकाने’ में ऐशो-आराम की तमाम सुविधाएं मौजूद थीं. छापेमारी के दौरान प्रशासन को एक ऐसी रहस्यमयी दुनिया का पता चला, शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह ठिकाना सिर्फ एक बाबा का निवास नहीं, बल्कि एक संगठित साजिश का अड्डा भी हो सकता है.
बाबा के बेडरूम में था सीक्रेट कंट्रोल रूम
जैसे ही पुलिस टीम छांगुर बाबा के लखनऊ स्थित आलीशान महल में दाखिल हुई, सबसे पहले उनकी नजर महंगे सोफा सेट और लग्जरी बेड पर पड़ी. जांच के दौरान उसके बेडरूम से शक्ति वर्धक गोलियां और स्पेन समेत अन्य देशों के मांसपेशियों को मजबूत करने वाले तेल बरामद हुए. ये उत्पाद आमतौर पर बॉडी बिल्डिंग और पावर बूस्टिंग के लिए उपयोग किए जाते हैं.
सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि बाबा ने अपने पूरे महल को हाईटेक सीसीटीवी कैमरों से लैस कर रखा था. इन कैमरों का कंट्रोल रूम ठीक उसके बेडरूम में था, जहां से वह महल के अंदर और बाहर की हर गतिविधि पर नजर रखता था. महल की तलाशी में पुलिस को विदेशी सामान भी मिला है, जिनमें कुछ पर उर्दू में ‘दुबई’ लिखा हुआ है. कपड़े धोने से लेकर सफाई तक के लिए वह विदेशी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करता था.
छांगुर बाबा का धर्मांतरण रैकेट बेनकाब
एटीएस सूत्रों के अनुसार, छांगुर बाबा उत्तर प्रदेश में अवैध धर्मांतरण के एक बड़े रैकेट का मास्टरमाइंड है. प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि उसने अब तक सैकड़ों लोगों का या तो लालच देकर या दबाव में धर्म परिवर्तन करवाया. इस पूरे नेटवर्क में करीब 100 करोड़ रुपये का लेन-देन सामने आया है.
सूत्रों की मानें तो इस रैकेट की जड़ें राज्य से बाहर तक फैली हो सकती हैं, और कई अन्य संदिग्धों की भूमिका की जांच जारी है. छांगुर बाबा की गिरफ्तारी को एटीएस ने एक बड़ी कामयाबी बताया है. इसके अलावा, विदेशी फंडिंग, हाई-प्रोफाइल रहन-सहन, और महंगे संसाधनों के इस्तेमाल को लेकर भी पड़ताल की जा रही है. लखनऊ स्थित उसके महलनुमा आशियाने पर प्रशासन ने बुलडोजर की कार्रवाई शुरू कर दी है. अधिकारियों के अनुसार यह निर्माण अवैध था, जिसे ध्वस्त किया जा रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए ईडी ने भी मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से जांच शुरू कर दी है.