Advertisement

'1600 करोड़ की घोषणा भी अब तक अधूरी...' बाढ़ राहत फंड को लेकर हरपाल सिंह चीमा का केंद्र सरकार पर हमला

मंत्री ने कहा कि हमें पता चला कि भाजपा अपने ऑफिस में एक नकली विधानसभा सत्र आयोजित कर रही है. पठानकोट और मुकेरियां के विधायक यह नकली सत्र आयोजित करके अपने लोगों और लोकतंत्र का मजाक उड़ा रहे हैं.

Author
29 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
02:08 PM )
'1600 करोड़ की घोषणा भी अब तक अधूरी...' बाढ़ राहत फंड को लेकर हरपाल सिंह चीमा का केंद्र सरकार पर हमला

पंजाब सरकार के मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बाढ़ राहत के लिए केंद्र सरकार पर पूरा पैसा न देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ने जो घोषणा की थी, वह पैसा भी अभी तक नहीं मिला है.

हरपाल सिंह चीमा ने केंद्र सरकार पर लगाए गंभीर आरोप 

पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि विधानसभा ने विशेष सत्र चल रहा है. पहले दिन हमने बाढ़ से हुए नुकसान और पुनर्वास पर चर्चा की थी. पंजाब सरकार जनता के साथ खड़ी है.

बाढ़ पीड़ितों के लिए केंद्र सरकार ने किया था 1600 करोड़ रुपए देने का ऐलान 

उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब में नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र सरकार से 20,000 करोड़ रुपए की मांग की गई थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1,600 करोड़ रुपए की घोषणा की थी. उन्होंने जो घोषणा की थी वह राशि भी अभी तक पंजाब को नहीं मिली है.

हरपाल सिंह चीमा ने कहा, "पंजाब सीड बिल 2025 भी पंजाब विधानसभा में पेश होगा. इसके अलावा पंजाब राइट टू बिजनेस बिल 2025 भी पेश होगा. इन सभी बिलों पर पंजाब विधानसभा में चर्चा होगी और राज्य की बेहतरी और लोगों की भलाई के लिए इन्हें पास किया जाएगा."

विधानसभा की कार्यवाही पर मंत्री ने कहा, "हमने भाजपा को समय दिया है, इसे कैमरे पर रिकॉर्ड किया है और साफ कहा है कि भाजपा को देश की जनता के सामने अपनी बात रखने के लिए 10 मिनट का समय दिया जाएगा. अगर भारतीय जनता पार्टी 10 मिनट में अपनी बात रख देती है तो जनता इसे समझेगी."

मंत्री ने भाजपा पर बोला हमला 

मंत्री ने कहा कि हमें पता चला कि भाजपा अपने ऑफिस में एक नकली विधानसभा सत्र आयोजित कर रही है. पठानकोट और मुकेरियां के विधायक यह नकली सत्र आयोजित करके अपने लोगों और लोकतंत्र का मजाक उड़ा रहे हैं.

यह भी पढ़ें

उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान कई महत्वपूर्ण बिल पास होंगे, जिससे पंजाब की स्थिति में सुधार होगा. पंजाब की सरकार देश की जनता के साथ खड़ी है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें