कांग्रेस शासित राज्य का गृह मंत्री हुआ योगी मॉडल का फैन! बुलडोजर एक्शन पर दिया ऐसा बयान कि भड़क गए चिदंबरम!
कांग्रेस शासित राज्य कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर द्वारा अपने राज्य में भी बुलडोजर एक्शन की वकालत करने को लेकर बवाल मच गया है. एक तौर से देखें तो परमेश्वर ने इशारों ही इशारों में यूपी के योगी मॉडल की तारीफ कर दी है. उनके इस बयान पर पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम भड़क गए हैं.
Follow Us:
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के अपराध, आपराधिक कमाई और अपराधियों से निपटने को लेकर मशहूर योगी मॉडल का डंका वैसे तो पूरे देश में बज रहा है, लेकिन अब इसकी मांग कांग्रेस शासित राज्यों में भी हो रही है. आपको बता दें कि दक्षिण के बड़े राज्य कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार मादक पदार्थों से संबंधित अपराधों के मामलों में ठोस कार्रवाई कर रही है, यहां तक कि ड्रग तस्करों के घरों पर बुलडोजर एक्शन से भी पीछे नहीं हटेगी, उसके लिए भी तैयार है. अब उनके बयान पर बवाल मच गया है. पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने उनके इस बयान की आलोचना की है. वहीं कई कांग्रेसी उन्हें हटाने की मांग भी करने लगे हैं.
परमेश्वर ने बुलडोजर एक्शन को लेकर क्या कहा था?
आपको बता दें कि कर्नाटक विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान एमएलसी अब्दुल जब्बार के एक सवाल का जवाब देते हुए परमेश्वर ने कहा कि कई विदेशी नागरिक, जिनमें से कई अफ्रीकी देशों से हैं, ड्रग तस्करी और इसकी बिक्री में संलिप्त पाए गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि हमें नहीं पता कि वे इसे कैसे और कहां से लाते हैं या इसकी आपूर्ति कैसे करते हैं. हम उनकी गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं. परमेश्वर ने आगे कहा कि हमने उन मकान मालिकों की भी पहचान कर ली है, जिन्होंने इन लोगों को मकान किराए पर दिए हैं. हम ड्रग तस्करों को किराए पर दिए गए मकानों को भी ध्वस्त यानी कि बुलडोजर एक्शन के लिए तैयार हैं.
मालूम हो कि विपक्ष पिछले कई सालों से बीजेपी शासित विभिन्न राज्यों में ‘बुलडोजर एक्शन’ की आलोचना करता रहा है. इसी बीच कांग्रेस सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री द्वारा अपराधों से निपटने के लिए बुलडोजर एक्शन का सुझाव देने वाला यह पहला मामला सामने आया है. यानी यह कहा जा रहा है कि योगी मॉडल की गूंज कांग्रेसी राज्यों में भी सुनाई दे रही है.
परमेश्वर के बयान पर चिढ़े पी चिदंबरम
वहीं परमेश्वर के बुलडोजर एक्शन वाले बयान की कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने आलोचना की है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की एक टिप्पणी का हवाला देते हुए परमेश्वर के बयान पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट भी यह साफ कर चुका है कि बिना कानूनी और मानक प्रक्रिया के पालन किए बुलडोजर एक्शन और किसी का घर गिराना सरासर कानून का उल्लंघन है.
कर्नाटक में भी बुलडोजर एक्शन पर क्या बोले चिदंबरम
सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए चिदंबरम ने कहा, “मैंने कर्नाटक के गृह मंत्री का एक रिपोर्टेड बयान पढ़ा. इसमें वह ड्रग तस्करों पर बुलडोजर एक्शन की बात कह रहे हैं. मैं इस बयान से चिंतित हूं. उम्मीद है कि यह रिपोर्ट गलत हो.” पूर्व गृह मंत्री ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट का कानून यह स्पष्ट कर चुका है कि बिना उचित कानूनी प्रक्रिया के घर गिराना अवैध है और इससे परिवार के अन्य सदस्यों के आवास के अधिकार का उल्लंघन होगा.”
यह भी पढ़ें
इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी याद दिलाया कि उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में सरकार द्वारा चलाई गई बुलडोजर व्यवस्था का कांग्रेस पार्टी लगातार विरोध करती रही है. इसके अलावा उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, “कर्नाटक जैसे कांग्रेस शासित राज्य को उत्तर प्रदेश की राह पर नहीं जाना चाहिए.”
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें