स्वाति मालीवाल ने राघव चड्ढा के बहाने केजरीवाल पर उठाए सवाल, AAP नेताओं में हड़कंप !

वाति मालीवाल ने हाल ही में राघव चड्ढा और उनके लंदन जाने को लेकर बड़ा बयान दिया। इस बहाने स्वाति केजरीवाल को घेरती हुईं नजर आईं। स्वाति के इस खुलासे के बाद से ही AAP में हड़कंप मचा हुआ है।

Author
27 May 2024
( Updated: 11 Dec 2025
05:20 AM )
स्वाति मालीवाल ने राघव चड्ढा के बहाने केजरीवाल पर उठाए सवाल, AAP नेताओं में हड़कंप !
आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अगर ये सोच रहे हैं कि उनके अच्छे दिन आएंगे ।तो वो बहुत बड़े मुग़ालते में हैं ।क्योंकि चुनावों से इतर भी उनकी पार्टी कई विवादों में फंसी हुई है। PA विभव के ऊपर स्वाति मालीवाल द्वारा लगाए गए आरोपों के जवाब विभव से कम और केजरीवाल से ज़्यादा मांगे जा रहे हैं ।हैरानी की बात तो ये है कि ख़ुद को निष्पक्ष और कट्टर ईमानदार कहने वाले केजरीवाल इस मामले पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं, कोई पत्रकार दोबारा सवाल पूछ रहा है तो - मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता’ कहकर Next Question की बात कर रहे हैं।

वहीं दूसरी तरफ़ स्वाति मालीवाल धड़ाधड इंटरव्यू दे रही हैं। अपनी बात रख रही हैं, साथ ही डंके की चोट पर कह रही हैं कि इस एक आदमी यानि विभव के पास इतनी ताक़त है कि पूरी पार्टी ने मुझसे किनारा कर लिया है। और संयोग देखिए केजरीवाल का विभव पर चुप्पी बनाए रखना और कोई एक्शन ना लेना भी कुछ इसी तरफ़ इशारा भी करता है। खैर, इसी बीच अब स्वाति ने राघव चड्ढा का लंदन वाला राज भी खोल दिया। स्वाति ने सवाल उठाए कि राघव चड्ढा को रेड कार्पेट रिसेप्शन क्यों दिया जा रहा है ?वो भी तो केजरीवाल की गिरफ़्तारी के वक़्त मौजूद नहर थे। स्वाति के इस बयान ने हर AAP नेता की नींद उड़ा दी है।

दरअसल स्वाति मालीवाल से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि कहीं पार्टी आपके साथ ऐसा व्यवहार इसलिए तो नहीं कर रही क्योंकि केजरीवाल की गिरफ़्तारी या फिर उनकी मुश्किल घड़ी में आप विदेश में थीं ? जवाब में स्वाति मालीवाल ने कहा- "मैं हावर्ड में एक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका गई थी, उसके बाद मेरी बहन को कोरोनावायरस हो गया, इसीलिए मुझे उसके पास रुकना पड़ गया। अगर मेरे ऊपर इस कारण से हमला किया जा रहा तो फिर राघव चड्ढा जो केजरीवाल की गिरफ़्तारी के वक़्त लंदन में थे, उनके साथ अलग व्यवहार क्यों किया गया ? अमेरिका में रहते हुए भी मैं आप नेताओं के संपर्क में थी और लगातार ट्वीट कर रही थी। इसलिए ऐसा कहना कि उस समय मैं पार्टी के लिए काम नहीं कर रही थी, वाक़ई दुर्भाग्यपूर्ण है। अगर इसी कारण से मुझे मारा गया पीटा गया तो मैं वास्तव में समझना चाहती हूं कि मेरे साथ ऐसा व्यवहार और दूसरे राज्यसभा सांसद दो लंदन में थे, उनका रेड कार्पेट स्वागत क्यों किया गया ? "।

स्वाति मालीवाल का ये बयान ऐसे वक़्त में आया है जब AAP उन्हें लगातार बीजेपी का मोहरा बता रही हैं। आप नेता आतिशी ने तो बक़ायदा एक प्रेस कान्फ्रेंस कर स्वाति को लेकर कई बड़े खुलासे किए थे जिसका जवाब देते हुए स्वाति ने आतिशी को खूब हड़काया था। स्वाति को लेकर आतिशी ने अपनी प्रेस कॉन्फ़्रेंस में क्या कहा था ? चलिए आपको सुनवाते हैं।

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें