लॉ की पढ़ाई, राजनीति में दबदबा, कई विवादों से रह चुका है नाता, कौन है छात्रा से रेप करने वाला TMC नेता मनोजीत मिश्रा?
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक लॉ कॉलेज में गैंगरेप का मामला सामने आया है. जहां इस मामले का मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा है. जिसने अपने साथियों संग एक छात्रा का गैंगरेप किया है. मुख्य आरोपी टीएमसी का नेता है. वह पहले भी कई मामलों का आरोपी रह चुका है. ऐसे में जानते हैं कि कौन है आरोपी मनोजीत मिश्रा और पूर्व में इसका विवादों से कैसा नाता रहा है?
Follow Us:
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता पिछले साल यानी 2024 में एक गैंगरेप मामले में शर्मसार हुई थी. जहां पर संजय रॉय के नाम के एक दरिंदे ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप किया था. उस घटना को पूरे हुए अभी एक साल भी नहीं हुए हैं कि कोलकाता का नाम एक बार फिर से एक रेप मामले में सामने आया है. जी हां, आपको बता दें कि एक लॉ कॉलेज में एलएलबी की पढ़ाई कर चुका छात्र नेता मनोजीत मिश्रा ने एक छात्रा को अपना शिकार बनाया है. दरअसल, आरोपी ने जब पीड़ित छात्रा के सामने शादी का प्रपोजल का ऑफर रखा, तो उसने मना कर दिया. जिसके बाद गुस्साए आरोपी ने अपने साथियों के साथ सिक्योरिटी गार्ड वाले रूम में ले जाकर बलात्कार किया. इस मामले की निंदा देश भर में हो रही है और एक बार फिर से प्रदेश की ममता बनर्जी सरकार सवालों के घेरे में हैं. हैरान कर देने वाली बात यह है कि आरोपी TMC पार्टी का नेता है. वह पहले भी कई विवादों का आरोपी रह चुका है. तो चलिए जानते हैं कि आखिर कौन है गैंगरेप का आरोपी मनोजीत मिश्रा जिस पर पूरे देश का गुस्सा फूट रहा है?
2022 में LLB का छात्र रह चुका है आरोपी
खबरों के मुताबिक, कोलकाता के लॉ कॉलेज गैंगरेप मामले का आरोपी मनोजीत मिश्रा इसी जगह से 2022 में एलएलबी कर चुका है. वर्तमान में वह अलीपुर कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहा है. बताया जा रहा है कि वह शुरुआत से राजनीतिक रूप से काफी मजबूत और कॉलेज में काफी दबदबे वाला नेता है. वह कॉलेज में अपनी धाक जमा चुका है. इससे पूर्व वह तृणमूल छात्र परिषद यानी TMCP का पूर्व अध्यक्ष रह चुका है. उसके पास साउथ कोलकाता विंग के संगठन की भी जिम्मेदारी थी.
नॉन टीचिंग स्टाफ के तौर पर था नियुक्त
बता दें कि इस छात्र का कॉलेज में इतना प्रभाव था कि उसे अस्थायी नॉन टीचिंग स्टाफ के तौर पर भी कुछ दिनों के लिए नियुक्त किया गया था. आरोपी के पुराने रिकॉर्डों को जब खंगाला गया, तो पता चला कि वह पहले भी कई बार विवादों में रह चुका है.
मारपीट और कई अन्य विवादित मामलों में है शामिल
गैंगरेप का आरोपी मनोजीत मिश्रा पढ़ाई के वक्त कॉलेज में भी लगातार राजनीतिक पहुंच के दम पर अपना दबदबा कायम रखता था. उसकी कॉलेज में ऐसी पकड़ थी कि वह खुद को बेताज बादशाह समझने लगा था. चाहे किसी से मारपीट हो या कोई बदतमीजी हर एक तरीके से कॉलेज में उसकी चलती थी.
गैंगरेप के आरोपियों ने पीड़िता की वीडियो बनाई
कोलकाता के लॉ कॉलेज में हुए गैंगरेप मामले में यह भी जानकारी सामने आई है कि 25 जून की शाम जब छात्रा कॉलेज गई थी, तो उस दौरान मुख्य आरोपी ने छात्रा को शादी के लिए प्रपोज किया था. उसके बाद जब मना किया, तो वह गुस्से से भड़क गया. उसके बाद जब छात्रा ने भागने की कोशिश की, तो आरोपी मनोजीत ने अपने साथियों संग गेट बंद कर दिया. इस दौरान सभी ने मिलकर करीब साढ़े 3 घंटे तक गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. उसके बाद गैंगरेप के दौरान आरोपियों ने छात्रा का वीडियो भी बनाया और मुंह बंद रखने को कहा. यही नहीं इन दरिंदो ने छात्रा को धमकाया कि अगर वह अपनी जुबान खोली, तो उसकी वीडियो वायरल कर देंगे.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement