'इसके खिलाफ़ बोलना बंद करो नहीं तो....', पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को मिली जान से मारने की धमकी, बिश्नोई गैंग से जुड़े तार
राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा को जान से मारने की धमकी मिली है. उन्हें धमकी वाले करीब 7 कॉल्स आए, जिसकी जानकारी पटना पुलिस को दे दी गई है. इस मामले के तार बिश्नोई गैंग से जुड़ रहे हैं.

RLM (राष्ट्रीय लोक मोर्चा) के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा को जान से मारने की धमकी दी गई है. कुशवाहा ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से देते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की है. RLM प्रमुख ने बताया कि उन्हें गुरुवार रात 8:52 बजे से 9:20 बजे के बीच लगातार सात बार धमकी वाले कॉल्स आए.
लॉरेंस गैंग से जुड़े धमकी के तार
कुशवाहा ने आगे बताया कि कॉल करने वालों ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा बताया और उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्होंने एक विशेष राजनीतिक पार्टी के खिलाफ बयानबाजी और टिप्पणी बंद नहीं की तो उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. उन्हें 10 दिन के अंदर जान से मार दिया जाएगा.
उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में SSP पटना से तत्काल संज्ञान लेने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. कुशवाहा ने आगे कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में इस तरह की धमकियां अस्वीकार्य हैं, इस पूरे व्यवधान को तुरंत समाप्त किए जाने की अपेक्षा है.
पटना से सिवान निकलने के दौरान आया कुशवाहा को कॉल
उपेंद्र कुशवाहा ने एक नीजी समाचार चैनल से बातचीत में बताया कि उन्हें पटना से सिवान निकलने के दौरान लगातार 7 बार धमकी वाले कॉल्स आए. कुशवाहा ने कहा कि कॉल करने वाले ने खुद को बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया. इतना ही नहीं मेरे स्टाफ के मोबाइल नंबर पर भी कॉल की गई और धमकी दी गई कि मैं एक खास पार्टी के खिलाफ न बोलूं. मैंने तुरंत इसकी जानकारी पटना के एसएसपी को दे दी है.
RLM ने राजद को घेरा
RLM के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को जान से मारने की धमकी देने के मामले में महासचिव राहुल कुमार की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि हमारे माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को जो धमकी मिली है, वह बहुत ही निंदनीय और खतरनाक है. धमकी में साफ-साफ कहा गया है कि अगर उन्होंने राजद (RJD) के खिलाफ बोला, तो 10 दिन के भीतर उन्हें खत्म कर दिया जाएगा. बिहार में ऐसी राजनीति की कोई जगह नहीं है. न तो हमारे नेता डरने वाले हैं और न ही राष्ट्रीय लोक मोर्चा के कार्यकर्ता. हम बिहार को फिर से डर और अपराध के उसी पुराने दौर में नहीं लौटने देंगे.”
हम बिहार पुलिस से मांग करते हैं कि इस मामले में तुरंत और सख्त कार्रवाई की जाए. RJD हमेशा से ऐसी ही राजनीति करती आई है. उनके कार्यकर्ताओं और नेताओं का असली चेहरा अब किसी से छिपा नहीं है. लेकिन अब वो दौर खत्म हो चुका है, ये राजद समझ ले.
RLM के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को जान से मारने की धमकी देने के मामले में आई महासचिव राहुल कुमार की प्रतिक्रिया, कहा: जो धमकी दी गई है, वो बहुत ही निंदनीय और खतरनाक है. RJD के लोग सुन लो, हम किसी से डरने वाले नहीं हैं. #UpendraKushwaha #RLM #RJD #LawrenceBishnoiGang |… pic.twitter.com/oYX2m4FFxh
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) June 20, 2025
कुशवाहा को मिली धमकी, जांच में जुटी पुलिस
उपेंद्र कुशवाहा ने मामले की जानकारी पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा को दे दी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. यह धमकी उन्हें उस समय मिली जब वे 20 जून को पीएम मोदी की सिवान में होने वाली रैली में शामिल होने के लिए जा रहे थे.