उत्तराखंड में धर्मांतरण रैकेट का बड़ा खुलासा: पाकिस्तान और दुबई से जुड़े तार, लूडो गेम के जरिए युवतियों को बनाया जा रहा था निशाना
उत्तराखंड में भी धर्मांतरण से जुड़े केस का खुलासा, पाकिस्तान और दुबई से जुड़े तार, दो मुकदमे दर्ज 6 गिरफ्तार धर्मांतरण मामले में देहरादून पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है दून पुलिस की जांच में इस नेटवर्क के तार पाकिस्तान और दुबई से जुड़े होने का भी खुलासा हुआ है.

Follow Us:
उत्तराखंड पुलिस ने एक बड़े धर्मांतरण रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जिसकी जड़ें पाकिस्तान और दुबई तक जुड़ी पाई गई हैं. देहरादून पुलिस द्वारा की गई जांच में खुलासा हुआ है कि यह गिरोह लूडो गेमिंग एप और सोशल मीडिया के ज़रिए युवतियों को फंसाकर उनका धर्मांतरण कराने में जुटा था.
पुलिस अब तक इस मामले में दो एफआईआर दर्ज कर चुकी है और छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. साथ ही, दो लड़कियों को गिरोह के चंगुल से सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है.
उत्तर प्रदेश से जुड़ा मामला, अंतरराज्यीय जांच जारी
यह केस काफी हद तक उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित छांगुर धर्मांतरण मामले से मेल खाता है. देहरादून पुलिस ने 18 जुलाई को पहली एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें आगरा (उत्तर प्रदेश) से भी संबंध सामने आए हैं. इस वजह से अब उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश पुलिस मिलकर संयुक्त जांच कर रही है.
कैसे ऑपरेट कर रहा था गिरोह?
जांच में सामने आया है कि यह नेटवर्क ऑनलाइन गेमिंग एप (विशेषकर लूडो) के ज़रिए युवाओं, खासतौर पर छात्राओं और अकेले रहने वाले युवकों-युवतियों को टारगेट करता था. गेमिंग के बहाने पहले दोस्ती और फिर ब्रेनवॉश के ज़रिए धर्मांतरण की कोशिश की जाती थी.
इस पूरे ऑपरेशन को विदेशी फंडिंग से संचालित किया जा रहा था, जिसके तार पाकिस्तान और दुबई से जुड़े मिले हैं. प्रारंभिक जांच में ऐसे डिजिटल लेन-देन के सबूत भी मिले हैं, जिनकी पड़ताल साइबर सेल और एटीएस कर रही है.
पुलिस की सख्त कार्यवाही जारी
यह भी पढ़ें
देहरादून पुलिस के अधिकारियों के अनुसार, इस तरह के मामलों में कठोर कार्यवाही की जाएगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस की टीमें संभावित और शिकार बनाए गए अन्य लोगों की तलाश में जुटी हैं.