Advertisement

जम्मू और कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, दो आतंकी ढेर, घुसपैठ की कोशिश भी फेल...रडार पर ड्रग तस्कर और हवाला तंत्र

जम्मू और कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. कुपवाड़ा जिले में लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर रविवार को संयुक्त सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया. सूत्रों के अनुसार, संयुक्त बलों ने जिले के केरन सेक्टर में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया.

Author
28 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
04:56 AM )
जम्मू और कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, दो आतंकी ढेर, घुसपैठ की कोशिश भी फेल...रडार पर ड्रग तस्कर और हवाला तंत्र
Indian Army (File Photo)

जम्मू और कश्मीर में सुरक्षा बलों को 'एंटी-इनफिल्ट्रेशन ऑपरेशन' के दौरान बड़ी सफलता मिली है. साझा ऑपरेशन में बलों ने न सिर्फ दो आतंकियों को मार गिराया बल्कि घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ड्रग तस्कर और हवाला का पूरा रैकेट एजेंसी और सुरक्षाबलों की रडार पर है. ये वही तरीका है जिसके जरिए स्लीपर सेल्स को पाकिस्तानी आतंकी ऑपरेट करते हैं.

'एंटी-इनफिल्ट्रेशन ऑपरेशन जारी'

सूत्रों ने बताया कि इलाके में ऑपरेशन अभी भी जारी है. एलओसी पर संदिग्ध गतिविधि दिखने के बाद सतर्क सैनिकों ने एंटी-इनफिल्ट्रेशन ऑपरेशन शुरू किया. भारत की सैन्य कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर के बाद, सुरक्षा बल आतंकवादियों, उनके सहयोगियों और समर्थकों के खिलाफ लगातार बड़े पैमाने पर कार्रवाई कर रहे हैं. यह आतंकवाद विरोधी रणनीति में किए गए बदलाव का हिस्सा है ताकि सिर्फ बंदूकधारी आतंकवादियों पर ध्यान देने के बजाय, आतंकवाद के पूरे सिस्टम को खत्म किया जा सके.

सुरक्षाबलों की रडार पर ड्रग तस्कर और हवाला रैकेट

सुरक्षा बल आतंकियों, उनके समर्थकों और सहानुभूति रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. ड्रग तस्कर और हवाला रैकेट भी निशाने पर हैं, क्योंकि इनसे मिलने वाला पैसा आतंकवाद को बढ़ावा देने में इस्तेमाल होता है. भारतीय सेना और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) इस बार एलओसी और अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर 24/7 निगरानी रख रहे हैं, ताकि सर्दियों में बर्फबारी से पहले आतंकवादी सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश न कर सकें.

 अंतर्राष्ट्रीय सीमा का जिम्मा BSF के पास, LOC की सुरक्षा सेना के जिम्मे!

जम्मू-कश्मीर में 740 किलोमीटर लंबी एलओसी है जिसकी सुरक्षा सेना करती है और 240 किलोमीटर लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा है जिसकी सुरक्षा बीएसएफ करती है. एलओसी घाटी के बारामूला, कुपवाड़ा और बांदीपोरा जिलों और जम्मू संभाग के राजौरी, पुंछ और जम्मू जिलों के कुछ हिस्सों में स्थित है.

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान में पाकिस्तानी सेना की मदद से काम करने वाले आतंकवादी संगठन आतंकवाद को जारी रखने के लिए हथियारों, गोला-बारूद, नकदी और ड्रग्स जैसे सामान ले जाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करते हैं. ज्यादातर मामलों में, आतंकवादी संगठन इन सामानों को इकट्ठा करते हैं. बीएसएफ एंटी-ड्रोन उपकरण इस्तेमाल कर रहा है, जिससे अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से भेजे जाने वाले ड्रोन के खतरे पर काफी हद तक काबू पाया गया है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें