Advertisement

कोलकाता में बारिश ने तोड़ा 40 साल का रिकॉर्ड, सड़कें बनीं दरिया, डूबे घर, 5 लोगों की गई जान

कोलकाता और आसपास के इलाकों में रातभर हुई भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. मंगलवार सुबह से लगातार हो रही बारिश के कारण कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन गई. पानी कई घरों और आवासीय परिसरों में घुस गया, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. पढ़िए पूरी डिटेल

Author
23 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:46 PM )
कोलकाता में बारिश ने तोड़ा 40 साल का रिकॉर्ड, सड़कें बनीं दरिया, डूबे घर, 5 लोगों की गई जान
Social Media/X

कोलकाता और आसपास के इलाकों में रातभर हुई भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. मंगलवार सुबह से लगातार हो रही बारिश के कारण कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन गई. पानी कई घरों और आवासीय परिसरों में घुस गया, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. सड़कों पर पानी भरने से रेल, सड़क और मेट्रो यातायात बाधित हो गया. 

कोलकाता नगर निगम (KMC) के मुताबिक, गड़िया कमदहारी इलाके में कुछ ही घंटों में 332 मिमी और जोधपुर पार्क में 285 मिमी बारिश दर्ज की गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के उत्तरपूर्वी हिस्से में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण दक्षिण बंगाल के कई जिलों में और बारिश होने की संभावना है. लगातार हो रही बारिश से अब तक कम से कम पांच लोगों की मौत की खबर है, हालांकि आधिकारिक रूप से केवल दो मौतों की पुष्टि हुई है. 

40 साल बाद रिकॉर्डतोड़ बारिश

कोलकाता में बारिश ने इस बार सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए. चार दशकों बाद इतनी भारी बारिश दर्ज की गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अलीपुर में 24 घंटे में 251.4 मिमी बारिश हुई, जो सितंबर महीने के लिए बेहद असामान्य मानी जा रही है. इससे पहले सितंबर में इतनी भारी बारिश 28 सितंबर 1978 को (370 मिमी) और 26 सितंबर 1986 को (260 मिमी) दर्ज की गई थी. इस बार की तेज बारिश ने पूरे शहर में जलभराव कर दिया, यातायात बाधित हुआ और दुर्गा पूजा के उत्सव पर भी असर पड़ा.

Photo- Social Media/X

भारी बारिश से कोलकाता में जीवन अस्त-व्यस्त

मंगलवार देर रात से हो रही लगातार बारिश ने कोलकाता की सड़कों और कई इलाकों को पानी में डुबो दिया है. जगह-जगह घरों के बाहर भारी जलभराव से लोगों की आवाजाही प्रभावित हुई. कोलकाता पुलिस के अनुसार, मृतकों में एक की पहचान 60 वर्षीय जितेंद्र सिंह के रूप में हुई है. वह सुबह करीब 5:15 बजे हुसैन शाह रोड पर करंट की चपेट में आ गए. उन्हें तुरंत एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस का कहना है कि दूसरे मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है.

Photo- Social Media/X

लगातार बारिश से हावड़ा और सियालदह स्टेशन पर जलभराव, ट्रेन सेवाएं प्रभावित

लगातार हो रही बारिश के कारण हावड़ा और सियालदह स्टेशन के यार्ड में जलभराव हो गया है. स्थिति से निपटने के लिए स्टेशन यार्ड के पास पानी निकालने के लिए पंप लगाए गए हैं. पूर्वी रेलवे के अनुसार, ट्रैक पर पानी भर जाने से हावड़ा और कोलकाता टर्मिनल स्टेशनों से आने-जाने वाली कई ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं. सर्कुलर रेलवे लाइन पर भी चितपुर यार्ड में जलभराव के चलते ट्रेन संचालन अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है.

Photo- Social Media/X

भारी बारिश से कोलकाता ठप्प, मेट्रो सेवाएं प्रभावित

कोलकाता और आसपास के इलाकों में सोमवार देर रात से लगातार हो रही भारी बारिश ने शहर का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. मंगलवार सुबह कई इलाके जलमग्न हो गए. रातभर हुई बारिश के चलते मेट्रो ब्लू लाइन (दक्षिणेश्वर–शहीद खुदीराम) के मध्य हिस्से, विशेष रूप से महानायक उत्तम कुमार और रवींद्र सरोबर स्टेशनों के बीच, भारी जलभराव की स्थिति बनी रही. इसके कारण इस खंड पर मेट्रो सेवाएं तत्काल रोक दी गईं. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, मेट्रो रेलवे कोलकाता के प्रवक्ता ने बताया कि शहीद खुदीराम और मैदान स्टेशनों के बीच परिचालन सुरक्षा कारणों से निलंबित किया गया है, क्योंकि यात्रियों की सुरक्षित यात्रा सर्वोच्च प्राथमिकता है.

Photo- Social Media/X

कितनी हुई बारिश?

कोलकाता नगर निगम (KMC) के अनुसार, कुछ ही घंटों में सबसे ज्यादा बारिश गरिया कमदहारी में 332 मिमी दर्ज की गई. इसके बाद जोधपुर पार्क में 285 मिमी, कालीघाट में 280 मिमी, टॉपसिया में 275 मिमी, बालीगंज में 264 मिमी और उत्तर कोलकाता के थांटानिया में 195 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई.

 

 

यह भी पढ़ें

 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें