प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरदोई में हुए सड़क हादसे पर जताया दुख, आर्थिक सहायता देने का किया ऐलान
प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के हरदोई में हुए हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख और घायलों को 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।''
Follow Us:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के हरदोई में हुए सड़क हादसे पर दुख जताया है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने हादसे में जान गंवाने वाले परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का भी ऐलान किया।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक अन्य पोस्ट में बताया कि पीएम मोदी ने हरदोई हादसे पर दुख जाहिर किया। पोस्ट के मुताबिक, ''
हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक्स पोस्ट में लिखा, "
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरदोई हादसे पर दुख जताया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा, ''
यूपी के हरदोई में बुधवार को ऑटो और डीसीएम के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। मामला बिलग्राम थाना क्षेत्र के कटरा बिल्हौर हाइवे का है। बताया जा रहा है कि बिलग्राम थाना क्षेत्र के रोशनपुर क्षेत्र में एक ऑटो और डीसीएम के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें छह महिलाओं, तीन बच्चे समेत 10 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है।
Input: IANS
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement