Advertisement

मुंबई लोकल में बड़ा हादसा, चलती ट्रेन से गिरे 8 यात्री, 4 की मौत 3 घायल

मुंबई लोकल ट्रेन में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. चलती ट्रेन से 8 यात्री रेलवे ट्रैक पर गिर गए, जिनमें से 4 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सेंट्रल रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, यह हादसा अत्यधिक भीड़ के कारण हुआ, जिससे कुछ यात्री ट्रेन से नीचे गिर गए. घटना के तुरंत बाद रेलवे ने राहत कार्य शुरू कर दिया और मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

09 Jun, 2025
( Updated: 09 Jun, 2025
06:41 PM )
मुंबई लोकल में बड़ा हादसा, चलती ट्रेन से गिरे 8 यात्री, 4 की मौत 3 घायल

मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. चलती ट्रेन से 8 यात्री रेलवे ट्रैक पर गिर गए, जिनमें से 4 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादसा मुंब्रा और दिवा रेलवे स्टेशन के बीच उस समय हुआ, जब छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) की ओर जा रही लोकल ट्रेन भीड़ से खचाखच भरी हुई थी. सेंट्रल रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, यह हादसा अत्यधिक भीड़ के कारण हुआ, जिससे कुछ यात्री ट्रेन से नीचे गिर गए. घटना के तुरंत बाद रेलवे ने राहत कार्य शुरू कर दिया और मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. इस हादसे के चलते लोकल ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं, जिससे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हादसे पर गहरा शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि घायलों को हर संभव मदद और इलाज उपलब्ध कराया जाए.

जानकारी के मुताबिक, ट्रेन के भीतर अत्यधिक भीड़ की वजह से यात्री गेट पर लटककर सफर कर रहे थे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना पर दुख जताया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि दिवा-मुंब्रा स्टेशन के बीच कुल 8 यात्री लोकल ट्रेन से गिर गए और उनमें से कुछ की जान चली गई. मैं उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. हम उनके परिवारों के दुख में शामिल हैं. घायलों को तुरंत शिवाजी अस्पताल और ठाणे जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है. स्थानीय प्रशासन समन्वय कर रहा है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि घायलों को जल्द ही राहत मिले. रेलवे विभाग ने इस घटना के वास्तविक कारणों की जांच शुरू कर दी है."

मुंब्रा रेल हादसे पर सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ स्वप्निल धनराज नीला ने कहा, "मुंब्रा से दिवा जा रही लोकल ट्रेन में यात्रा कर रहे लोग गिर गए. घटना की सूचना कसारा जाने वाली लोकल ट्रेन के गार्ड ने दी। लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. घटना डाउन/फास्ट लाइन पर मुंब्रा-दिवा रेलवे स्टेशनों के बीच हुई. कसारा से आने वाली लोकल ट्रेन के फुटबोर्ड पर यात्रा कर रहे लोग और इसी तरह सीएसएमटी की ओर जाने वाली ट्रेन में यात्रा कर रहे लोग एक-दूसरे से टकरा कर गिर गए और यह हादसा हुआ. जब एंबुलेंस मौके पर पहुंची, तो पता चला कि वहां आठ यात्री थे."

Tags

Advertisement
Advertisement
Welcome में टूटी टांग से JAAT में पुलिस अफसर तक, कैसा पूरा किया ये सफर | Mushtaq Khan
Advertisement
Advertisement