अभिषेक बनर्जी सहित कई TMC नेताओं संग दिखा कोलकाता गैंगरेप का आरोपी मनोजीत मिश्रा, तस्वीर सामने आते ही ममता सरकार पर जमकर बरसी भाजपा
कोलकाता गैंगरेप मामले का मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा एक तस्वीर में TMC के कई नेताओं संग नजर आ रहा है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए भाजपा ने ममता बनर्जी सरकार को जमकर घेरा है. भाजपा का कहना है कि आरोपी TMC का नेता है.
Follow Us:
कोलकाता के लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ हुए गैंगरेप मामले में अब तक तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इनमें मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा TMC पार्टी का पूर्व छात्र अध्यक्ष और संगठन का नेता रह चुका है. वह लॉ कॉलेज में पहले भी कई विवादों में शामिल रह चुका है. इस बीच टीएमसी के कई नेताओं संग आरोपी की एक तस्वीर वायरल हो रही है. इनमें आरोपी ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी और कई अन्य TMC नेताओं संग नजर आ रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर के बाद भाजपा और ममता बनर्जी सरकार आमने-सामने आ गई है. भाजपा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि आरोपी TMC का नेता है. बता दें कि मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा के अलावा दो अन्य का नाम जैब अहमद और प्रमित मुखर्जी है.
कोलकाता गैंगरेप मामले पर भाजपा ने ममता सरकार को घेरा
भाजपा ने कोलकाता गैंगरेप मामले के मुख्य आरोपी को TMC का नेता बताया है. भाजपा नेता अमित मालवीय ने एक बंगाली न्यूज रिपोर्ट शेयर करते हुए लिखा है कि 'बेहद हैरान कर देने वाली घटना एक छात्रा के साथ कॉलेज परिसर ने गैंगरेप किया. आरोपियों में कॉलेज का एक पूर्व छात्र और दो स्टाफ शामिल थे. इनमें एक व्यक्ति TMC से जुड़ा हुआ है. वहीं एक तस्वीर भी भाजपा की तरफ से शेयर किया गया है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि TMC के कई नेताओं के साथ आरोपी मनोजीत मिश्रा और एक अन्य में उसके साथ अभिषेक बनर्जी हैं. इस तस्वीर में आरोपी मनोजीत अभिषेक के बगल में खड़ा दिखाई दे रहा है. इसके अलावा प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य और पार्षद कजरी बनर्जी भी मौजूद नजर आ रही हैं.
'पीड़िता की लोकेशन क्यों छुपाई जा रही है'
भाजपा के प्रवक्ता प्रदीप भंडारी और अमित मालवीय ने ममता सरकार को घेरते हुए कहा है कि 'आखिर पीड़िता की लोकेशन क्यों छुपाई जा रही है? आखिर किसको बचाने की कोशिश हो रही है. आरजी कर अस्पताल की घटना इतनी भी पुरानी नहीं है कि एक और घोर अपराध हो जाए. बंगाल महिलाओं के लिए दुस्वप्न हो गया है.'
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि कोलकाता के लॉ कॉलेज में 25 जून की शाम जब छात्रा कॉलेज गई थी, तो उस दौरान मुख्य आरोपी ने छात्रा को शादी के लिए प्रपोज किया था. उसके बाद जब छात्रा ने मना किया, तो वह गुस्से से भड़क उठा. उसके बाद जब छात्रा ने भागने की कोशिश की, तो आरोपी मनोजीत ने अपने साथियों संग गेट बंद कर दिया. इस दौरान सभी ने मिलकर करीब साढ़े 3 घंटे तक गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों ने छात्रा का वीडियो भी बनाया और मुंह बंद रखने को कहा. यही नहीं इन दरिंदो ने छात्रा को धमकाया कि अगर अपनी जुबान खोली, तो वीडियो को वायरल कर देंगे.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement