Advertisement

जींद: देवर के साथ अवैध संबंधों के चलते बेवफा पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, ठिकाने लगाई लाश

जीआरपी की जांच में सामने आया कि महिला कुलफसा और मोहम्मद खालिद के बीच कथित तौर पर पिछले तीन साल से अवैध संबंध थे.कुलफसा ने अपने पति साजिद को रास्ते से हटाने के लिए खालिद को उत्तर प्रदेश से जींद बुलाया.10 जून को खालिद जींद पहुंचा और दोनों ने 13 जून की रात को हत्या की योजना को अंजाम दिया.

16 Jun, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
11:37 PM )
जींद: देवर के साथ अवैध संबंधों के चलते बेवफा पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, ठिकाने लगाई लाश

हरियाणा के जींद जिले में रेलवे ट्रैक के किनारे युवक की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है.मृतक की पत्नी कुलफसा ही उसकी कातिल निकली.उसने अपने प्रेमी और पति के चचेरे भाई मोहम्मद खालिद के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया.जीआरपी ने 72 घंटे में हत्याकांड को सुलझाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को उतरा मौत के घाट 

13 जून को रेलवे ट्रैक के पास युवक का शव मिला था, जिसकी शिनाख्त उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के बड़ौदा गांव निवासी 26 वर्षीय साजिद के रूप में हुई.घटनास्थल पर चाकू और डंडा भी बरामद हुआ था.घटना रेलवे क्षेत्र में होने के कारण मामला जीआरपी के अधीन आया.जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर उसे अस्पताल भिजवाया.शव को जींद से खानपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.

जीआरपी ने पत्नी और प्रेमी को किया गिरफ्तार 

हत्या की गुत्थी तब सुलझी जब घटनास्थल के आसपास की मोबाइल लोकेशन जांची गई.घटनास्थल पर कुलफसा और मोहम्मद खालिद दोनों के मोबाइल की लोकेशन एक ही मिली.इसके बाद कुलफसा को हिरासत में लिया गया.पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल की.बाद में मोहम्मद खालिद की गिरफ्तारी के लिए जीआरपी की एक विशेष टीम बनाई गई.इस टीम ने रविवार को दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया.

पिछले तीन साल से था अवैध संबंध

जीआरपी की जांच में सामने आया कि महिला कुलफसा और मोहम्मद खालिद के बीच कथित तौर पर पिछले तीन साल से अवैध संबंध थे.कुलफसा ने अपने पति साजिद को रास्ते से हटाने के लिए खालिद को उत्तर प्रदेश से जींद बुलाया.10 जून को खालिद जींद पहुंचा और दोनों ने 13 जून की रात को हत्या की योजना को अंजाम दिया.

यह भी पढ़ें

आरोप है कि कुलफसा अपने पति को लघुशंका का बहाना बनाकर एक ईंट-भट्ठा के पास रेलवे ट्रैक किनारे ले गई, जहां खालिद पहले से मौजूद था.दोनों ने मिलकर साजिद पर चाकू और डंडे से हमला कर उसकी हत्या की.इसके बाद कुलफसा वापस अपनी झोपड़ी में चली गई और खालिद उसी रात यूपी के मुजफ्फरनगर के बड़ौदा गांव लौट गया.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें