बडगाम स्टेशन पर खड़ी चमचमाती वंदे भारत एक्सप्रेस के सामने हुआ योगाभ्यास, कश्मीर घाटी के रेलवे चीफ एरिया मैनेजर भी हुए शामिल
बडगाम स्टेशन पर खड़ी केशरिया रंग वाली चमचमाती वंदे भारत एक्सप्रेस के सामने भी 1वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन हुआ. इस दौरान कश्मीर घाटी के रेलवे चीफ एरिया मैनेजर सहित आम लोगों ने योगाभ्यास किया. अब इसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून 2025) के अवसर पर, कश्मीर घाटी के बडगाम रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन के सामने योग दिवस कार्यक्रम का ओयजन हुआ, जिसमें योगाचार्य द्वारा विभिन्न योग आसनों का प्रदर्शन किया गया. इस कार्यक्रम में कश्मीर घाटी के रेलवे चीफ एरिया मैनेजर और अन्य रेलवे कर्मचारी मौजूद थे. भारत की सबसे आधुनिक रेल परियोजनाओं में से एक वंदे भारत एक्सप्रेस के सामने योग करते लोगों की तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. पहले चिनाब ब्रिज और अब वंदे भारत के सामने योग, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 सही मायने में इतिहास में दर्ज हो गया.
11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर श्रीनगर रेलवे स्टेशन पर खड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस के सामने योग करते रेलवे के अधिकारी, कर्मचारी और आम नागरिक, देखें तस्वीरें.#InternationalYogaDay #VandeBharatExpress #Shrinagar | @RailMinIndia pic.twitter.com/cMTCoXVEGY
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) June 21, 2025
योग दिवस 2025 के अवसर पर, भारतीय रेलवे ने बडगाम रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन के सामने योग कार्यक्रम आयोजित कर जिंदगी में गतिशीलता, सुरक्षा और स्वास्थ्य का बड़ा संदेश दिया. इसमें में रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया. इस दौरान योगाचार्यों के मार्गदर्शन में विभिन्न योग आसनों का प्रदर्शन किया गया, जिसमें सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, और प्राणायाम जैसे आसन शामिल थे.
वंदे भारत ट्रेन, जो आधुनिक भारत का प्रतीक है, इस आयोजन की पृष्ठभूमि बनकर एक शक्तिशाली संदेश दे रही थी: भारत अपनी जड़ों से जुड़ा हुआ है, और साथ ही वह आधुनिकता की ओर तेजी से बढ़ रहा है. रेल मंत्रालय ने इस अवसर पर सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो साझा करते हुए लिखा, "कश्मीर घाटी में योग से शांति और स्वास्थ्य का संदेश! बडगाम रेलवे स्टेशन पर #VandeBharatExpress के पास #InternationalYogaDay2025 का भव्य आयोजन हुआ." इस आयोजन में बड़ी संख्या में रेल कर्मयोगियों और स्थानीय लोगों की भागीदारी ने इसे और भी यादगार बना दिया.
दुनिया के हर कोने में पहुंचा योग
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, जिसे संयुक्त राष्ट्र ने 2014 में भारत के प्रस्ताव पर मान्यता दी थी, हर साल 21 जून को मनाया जाता है. यह दिन विश्व भर में योग के महत्व को रेखांकित करता है, जो न केवल शारीरिक स्वास्थ्य, बल्कि मानसिक और आध्यात्मिक संतुलन को भी बढ़ावा देता है.
दुनिया के सबसे ऊंचे रेल ब्रिज चिनाब के पास भी हुआ योग
इससे पहले दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल, चेनाब रेल ब्रिज के पास भारी संख्या में रेलवे, सीआरपीएफ, सरकारी अधिकारियों सहित आम लोगों ने योगासन किया. चेनाब घाटी के शांत और मनोरम वातावरण में योग करते हुए योग उत्साही लोगों ने अनुलोम-विलोम, प्राणायाम सहित अन्य अभ्यास किए. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.