Advertisement

मेरठ में स्पोर्ट्स कारोबारी की दर्दनाक मौत, अपने ही शोरूम के लिफ्ट में फंसा गला

मेरठ के सूरजकुंड में एक दर्दनाक हादसे में फैक्ट्री मालिक हरविंदर उर्फ पिंटू (45) की लिफ्ट में फंसकर मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि दूसरी मंजिल पर जाते वक्त लिफ्ट अचानक रुक गई, इसके बाद पिंटू के नीचे झांकने के दौरान लिफ्ट चल पड़ी जिससे उनकी गर्दन लिफ्ट और लिंटर के बीच फंस गई.

27 Jul, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
12:43 AM )
मेरठ में स्पोर्ट्स कारोबारी की दर्दनाक मौत, अपने ही शोरूम के लिफ्ट में फंसा गला
File Photo

सूरजकुंड औद्योगिक क्षेत्र में स्थित पिंटू की नी कैप और एल्बो बनाने की फैक्ट्री है. फैक्ट्री में 10-12 कर्मचारी काम करते हैं और यह पिछले 30 साल से चल रही थी.

लिफ्ट से झांकने के दौरान हुआ हादसा 

सूरजकुंड औद्योगिक क्षेत्र में स्थित पिंटू की नी कैप और एल्बो बनाने की फैक्ट्री है. शनिवार को जब यह हादसा हुआ तब बताया गया कि पिंटू काम की जांच के लिए ओपन लिफ्ट से दूसरी मंजिल पर जा रहे थे, तभी लिफ्ट अचानक रुक गई. नीचे झांकने के दौरान लिफ्ट फिर से चल पड़ी, जिससे उनकी गर्दन लिफ्ट और लिंटर के बीच फंस गई. 

सूरजकुंड व्यापार संघ के अध्यक्ष अनुज सिंहल ने बताया कि करीब 25 मिनट बाद स्टाफ ने सीसीटीवी मॉनिटर पर पिंटू को लिफ्ट में लटके हुए देखा. शोर मचाने पर अन्य व्यापारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे. जैसे-तैसे पिंटू को लिफ्ट से निकाला गया और न्यूटीमा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

लिफ्ट की खराबी और सुरक्षा मानकों की हो रही जांच

अनुज सिंहल ने बताया कि हरविंदर की फैक्ट्री में 10-12 कर्मचारी काम करते हैं और यह पिछले 30 साल से चल रही थी. पिंटू के दो बेटे, अवनीत और सवनीत, और एक बेटी है, जिसकी शादी हो चुकी है. उनका परिवार मूल रूप से पाकिस्तान के सियालकोट का रहने वाला है, जो भारत-पाकिस्तान बंटवारे के बाद मेरठ के जवाहर क्वार्टर में बस गया था. पिंटू के बड़े भाई की भी दिल्ली रोड पर साईं पुरम में अलग फैक्ट्री है. 

यह भी पढ़ें

मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) के उपाध्यक्ष संजय कुमार मीना ने बताया कि बहुमंजिला इमारतों या सोसाइटी में लिफ्ट के लिए प्राधिकरण नक्शा पास करता है और निर्माण पूरा होने पर स्थलीय निरीक्षण के बाद कंप्लीशन सर्टिफिकेट जारी किया जाता है. लिफ्ट की कंपनी और क्षमता का निर्धारण इलेक्ट्रिसिटी सेफ्टी डिपार्टमेंट करता है. इस मामले में लिफ्ट की खराबी और सुरक्षा मानकों की जांच की जा रही है. हादसे की खबर से परिवार और स्थानीय व्यापारी सदमे में हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और लिफ्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
अधिक
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें