Advertisement

नूंह में CIA टीम पर जानलेवा हमले मामले पर हरियाणा पुलिस का बड़ा एक्शन, 13 आरोपी गिरफ्तार

हरियाणा के नूंह जिले में पुलिस की CIA टीम पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों पर पंजाब, आंध्र प्रदेश और कई अन्य राज्यों में भी मुकदमे दर्ज हैं.

Author
28 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
05:13 AM )
नूंह में CIA टीम पर जानलेवा हमले मामले पर हरियाणा पुलिस का बड़ा एक्शन, 13 आरोपी गिरफ्तार
CIA टीम पर हमला

हरियाणा के नूंह जिले में पुलिस की CIA टीम पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, CIA टीम वाहन चोरी और साइबर ठगी के आरोपियों को पकड़ने गई थी, तभी आरोपियों और उनके परिजनों ने मिलकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस दौरान जमकर पथराव और फायरिंग हुई. हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक, पहले आरोपियों और उनके समर्थकों ने पुलिस टीम पर पथराव किया और बाद में राइफल और कट्टों से फायरिंग शुरू कर दी. इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. आत्मरक्षा में पुलिस ने भी हवाई फायरिंग की.

13 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा छा गया. पुलिस ने मामले में करीब चार दर्जन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, CIA तावडू की टीम आरोपी आजाद खा उर्फ सुब्बा, साहिद, शाहरूख और अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए इंदाना गांव में रेड डालने पहुंची थी. इन आरोपियों पर पंजाब, आंध्र प्रदेश और कई अन्य राज्यों में भी मुकदमे दर्ज हैं. जैसे ही पुलिस ने आजाद के घर पर दबिश दी, हमला कर दिया गया.

पुलिस टीम पर हमला भीड़ का हमला

आरोपी आजाद ने पिस्तौल निकालकर पुलिस टीम पर सीधे फायर किया. गोली सिपाही समीर के हाथ को छूते हुए निकल गई, जिससे वह बाल-बाल बच गया. फायरिंग के बाद आजाद मौके से भागने लगा, लेकिन इस दौरान उसकी पिस्तौल वहीं गिर गई, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद आजाद ने जोर-जोर से शोर मचाकर आसपास के लोगों को उकसाया. देखते ही देखते बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष मौके पर जुट गए और पुलिस टीम पर जमकर पथराव करने लगे.

बुलडोजर से रोका गया पुलिस का रास्ता

इस दौरान अरसद ने बुलडोजर मशीन को बीच रास्ते में खड़ा कर पुलिस का रास्ता रोक दिया. पुलिस के अनुसार, खालिद ने राइफल से और वसीम अकरम ने देसी कट्टे से पुलिस टीम पर सीधे फायरिंग की. भीड़ ने पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ भी कर दी. हालात बेकाबू होते देख पुलिसकर्मियों ने हवाई फायरिंग कर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की. इस हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें तुरंत सीएचसी पुन्हाना में भर्ती कराया गया.

यह भी पढ़ें

बाद में पुलिस ने दबिश देकर चार महिलाओं समेत 13 लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि करीब 50-60 लोग पथराव और हमले में शामिल थे. आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है. मौके से राइफल, देसी कट्टा और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं. गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें